दुर्ग-भिलाई में आप यहां जाकर कर सकते हैं योगा, प्रशासन ने की तैयारी, दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होगा आयोजन

0
106

दुर्ग, 20 जून 2019। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुर्ग-भिलाई में जबरदस्त माहौल होगा। सबसे बड़ा आयोजन रविशंकर स्टेडियम में होगा जहां पांच हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। कार्यक्रम में शासन द्वारा दिए गए अनुक्रम के अनुसार आसन कराए जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक संगठन भी बढ़चढ़कर योग का कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं। मुख्य आयोजन रविशंकर स्टेडियम में सुबह छह बजे से होगा। कलेक्टर अंकित आनंद ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील लोगों से की है। दुर्ग भिलाई में लगभग 15 संगठनों ने बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजन की तैयारी की है। सामाजिक संगठनों से जुड़े योग के कार्यक्रम में दस हजार से अधिक संख्या में  लोगों के जुटने की उम्मीद है।

सौंदर्य पुष्टि योग भी होगा खास

कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा योग को बहुसंख्यक लोगों तक पहुंचाने इस बार खास तरीका अख्तियार किया गया है। वे सौंदर्य पुष्टि आसन कराएंगे। आयोजकों ने बताया कि बहुत से लोगों की यह धारणा है कि योग से केवल स्वस्थ होते हैं लेकिन योग का संबंध आपके चेहरे की कांति से भी जुड़ा हुआ है। एक योगी का चेहरा हमेशा कांतिमय होता है। हम इस बार सौंदर्य पुष्टि आसन भी कराएंगे ताकि ऐसे लोग भी योग के प्रति आकर्षित हों जो अपने त्वचा की चमकदमक बरकरार रखना चाहते हैं। योग करने से उनके चेहरे की चमकदमक तो बनी ही रहेगी, वे हमेशा के लिए आरोग्य को प्राप्त  होंगे जो हमारा असल उद्देश्य है।

आज कहां-कहां होंगे योग

योग प्रेमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बड़ी सुविधा होगी क्योंकि इस बार भी बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन विविध स्थलों पर अपने कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। चंद कदमों के फासले में ही ऐसे स्थल उन्हें मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए गायत्री शक्तिपीठ अपना दुर्ग का कार्यक्रम संतराबाड़ी एवं विभिन्न शक्तिपीठों में कर रहा है। वे अपना आयोजन भिलाई के आठ शक्तिपीठों में भी कर रहे हैं। आर्ट आफ लिविंग परिवार अपना आयोजन गुजराती धर्मशाला दुर्ग में कर रहा है। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन अपना कार्यक्रम दिव्यांग क्रिकेट मैदान सेक्टर छ भिलाई में कर रहा है। लघु उद्योग भारती अपना आयोजन भेलवा तालाब, नेहरू नगर भिलाई तथा उत्सव पैलेस दुर्ग एवं पद्मनाभपुर दुर्ग में कर रहा है। कैट अपना आयोजन नाना नानी पार्क में कर रहा है। चेंबर आफ कामर्स का आयोजन उत्सव पैलेस में हो रहा है। ज्येष्ठ नागरिक संघ अपना आयोजन आशीर्वाद भवन दुर्ग में कर रहा है। ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा दुर्ग का आयोजन मानसरोवर स्कूल में तथा भिलाई का आयोजन ब्रह्मकुमारी भवन भिलाई में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज का आयोजन इंद्रलोक मांगलिक प्रांगण, अग्रसेन चैक में किया जा रहा है। महेश कालोनी के सदस्य अपना आयोजन महेश कालोनी में ही कर रहे हैं। ऋषभ ग्रीन कालोनी के सदस्य भी अपना आयोजन कर रहे हैं।

पतंजलि ने दिए ट्रेनर, इससे हुई अच्छी सुविधा

कुछ सामाजिक संगठन योग कराने के इच्छुक तो थे लेकिन उन्हें अच्छे ट्रेनर नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें इस संबंध में दुविधा हो रही थी। इस दुविधा को दूर करने के लिए पतंजलि ने अपने योग ट्रेनर इन्हें उपलब्ध करा दिए। पतंजलि समूह के जयंत भारती ने बताया कि उनके पास ऐसे 276 योगाभ्यास प्रोटोकाल ट्रेनर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here