रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सड़क पर लेटकर निकाली रैली… आज करेंगे सामूहिक मुंडन

0
209

रायपुर, 19 अगस्त 2021। राजधानी रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सड़क पर लेटकर रैली निकाली। इनकी रैली सीएम हाउस तक पहुंचनी थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही रोक लिया। विद्युत संविदा कर्मचारी नियमितीकरण और मुआवज़े की मांग को लेकर पिछले 9 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आज (19 अगस्त) को सभी सामूहिक मुंडन करेंगे।

ये हैं तीन सूत्रीय मांग

विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए।

विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु को प्राप्त किएसंविदा कर्मियों को उचित मुआवज़ा एवं उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थायी अस्थायी अपंगता का शिकार हो चुके हैं, उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए।