रायपुर में युवक ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, कप्तान ने दो आरक्षकों को किया सस्पेंड…

0
348

रायपुर, 10 सितम्बर 2021। सट्टे पर चल रही कार्रवाई के बीच एक युवक ने खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिली है कि युवक ने पुलिसवालों की प्रताड़ना से तंग आकर खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या की है। युवक के पास से मिले सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, न्यू शांति नगर में टंडन डेयरी के पास रहने वाले 35 वर्षीय प्रवेश माखीजा ने गुरुवार देर रात खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह बरामद युवक की लाश से मिले सुसाइट नोट में सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक विक्रम वर्मा और अमित यादव का जिक्र करते हुए प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की बात कही है।

मृतक का नाम प्रवेश मखीजा है। सट्टे के मामले में इसका नाम आते रहा है। परिजनों ने सुसायडल नोट सौंपा है। जिसमें मृतक ने दो आरक्षकों पर आरोप लगाया है। प्रथम दृष्टया उक्त दोनों आरक्षक को को निलंबित कर दिया गया है।