विधानसभा में 4341 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, सदन में CM भूपेश बोले- हमने 6 महीने में पुरखों का सपना पूरा किया..

0
82

19 जुलाई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया है। सदन में आज 4341 करोड़ 52 लाख का अनुपूरक बजट पूर्ण बहुमत से पारित हो गया है।

अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अनुपूरक बजट छह महीने का लेखा जोखा है। इन महीनों में हमने कई बड़े काम किए। हमने पुरखों के सपनों को साकार किया है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने जो फ़ैसले लिए हैं वो दशकों में नहीं हो सकते। विरोध करने वाले बताए कि आप हमारी कौन सी योजना से असहमत हैं। 10 दिन के भीतर हमनें क़र्ज़ामाफ़ किए।
19 लाख किसानों के 12 हजार करोड़ कर्जमाफी किया गया है। क्या विपक्ष सभी परिवारों को राशन देने की योजना से असंतुष्ट है। बिजली की बहुत बातें हुई। क्या हमने बिजली बिल हाफ किया, इससे असहमत हैं। क्या हमने 4000 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता की कीमत दे रहे इससे असहमत हैं।

कांग्रेस की सरकार गौ माता की सेवा कर रही है। नरवा गरुवा घुरुवा बारी की योजना गौ माता की सेवा की योजना है। जैविक खेती के माध्यम से छत्तीसगढ़ समृद्ध होगा इसलिए इस योजना पर काम किया जा रहा है। योजना में आपके भी कोई सुझाव है तो आप बताइए।

यह देश में पहला कार्यक्रम है जो कृषि सुधार की दिशा में लाया गया है। नरवा गरवा योजना की भारत सरकार ने भी प्रशंसा की है। क्योंकि पानी पहले जून में ही गिर जाया करता था लेकिन अब जुलाई में भी पानी नहीं है। जलवायु तेजी से परिवर्तित हो रही है ऐसी योजनाओं पर काम करना आवश्यक है। गांव वालों के चेहरे पर इस योजना से चमक जरूर है। आप भले योजना को ना समझ रहे हो पर गांव के लोग बखूबी समझते हैं। 6 माह में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है। वहां आप की सरकार है। 6 माह में आप की सरकार ने राज्य सरकार को बेहतर कामकाज का प्रमाण दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here