भाजपा के गढ़ में कांग्रेस ने निकाली परिवर्तन संकल्प यात्रा, देवेंद्र बोले- शहर में घूम रहे हैं दो-दो मंत्री, केनाल रोड निर्माण की वजह से शहर में हुआ डेंगू, अब वक्त है बदलाव का…

0
160

04 नवंबर 2018 भिलाई। कांग्रेस के भिलाई नगर प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने रविवार को खुर्सीपार में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली। यात्रा से पहले देवेंद्र ने खुर्सीपार में सभा ली। जहां भाजपा सरकार और मौजूदा विधायक व मंत्री पर जमकर निशाना साधा। देवेंद्र ने कहा कि शहर में इन दिनों दो-दो मंत्री घूम रहे हैं। एक खुद और दूसरा मंत्री जी का बेटा है। जाे सरकारी स्टेडियम को कब्जा करके बैठा हुआ है। सरकारी स्टेडियम में यंगिस्तान का बोर्ड लगा रखा है। आखिर किसके इशारे पर यह सब हो रहा है? देवेंद्र ने कहा कि भिलाई में डेंगू केनाल रोड की वजह से हुआ। इसके लिए राज्य की सरकार और मंत्री जिम्मेदार है। जिन्होंने केनाल रोड को बनाने की जिद की। मैंने पहले ही कहा था कि केनाल रोड बनाने से पहले व्यवस्थापन दिया जाए मगर ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। मंत्री की जिद और हठधर्मिता की वजह से सब उल्टा हुआ। देवेंद्र ने लोगों से परिवर्तन की मांग की। कहा 15 साल से प्रदेश की सरकार है। अब कांग्रेस की सरकार बनाकर बदलाव लाना है। देवेंद्र ने सभी लोगों का आभार जताया और कहा, खुर्सीपार की जनता मेरे साथ खड़ी है। हमेशा खड़े रहेगी, इनका प्यार सदैव मुझे मिलता रहेगा और हम झूठे वादे करने वाले नेताओं को सबक सिखा कर ही दम लेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here