स्वच्छ सर्वेक्षण में बीरगांव ने लहराया लगातार दूसरी बार परचम, विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जनता को दी बधाई….

0
191

बीरगांव, 20 नवम्बर 2021। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रतियोगिता का परिणाम आवासन एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शनिवार को जारी किया गया। छत्तीसगढ़ जहाँ पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नगर पालिक निगम बीरगांव को भी इनोवेशन एंड बेस्ट प्रेक्टिस की श्रेणी में पूर्वी ज़ोन के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। देश के सबसे स्वच्छ शहरों की श्रेणी में आने वाले शहरों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया।

इसके लिए नगर निगम बीरगांव के तरफ से निगम के आयुक्त श्रीकांत वर्मा एवं स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021के नोडल अधिकारी धन्नू लाल देवांगन का नाम चयन किया गया। पूर्व में भी बीरगांव को वर्ष 2018 में ज़ोन में दूसरा स्थान एवं वर्ष 2020 में पुर्वी ज़ोन में चौथा स्थान प्राप्त हो चुका है।

इसके लिए निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा ने खुशी जाहिर की और बीरगांव की जनता को बधाई दी और कहा कि नगर निगम बीरगांव की जनता स्वच्छ भारत मिशन के आने से स्वच्छता के प्रति काफी जागरूक हुए है और स्वच्छता की अच्छी आदतों को अपना रहे हैं जिस कारण निकाय देश की सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हो पाया है।

इसके लिये निकाय के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगर के समस्त नागरिकों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में बीरगांव को देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल करने हेतु सुझाव और सहयोग देते रहने हेतु अपील की गई।

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बीरगांव को अवार्ड मिलने पर बीरगांव की जनता को बहुत-बहुत बधाई और आभार व्यक्त करता हूं। बीरगांव की जनता के सहयोग और निकाय के अधिकारी कर्मचारियों की लगातार मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ है। भविष्य में बीरगांव देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करे, इन्हीं शुभकामनाओं सहित।