सीमा विवाद पर भारत-चीन WMCC की वर्चुअल बैठक जारी

0
67

नई दिल्ली। भारत चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर वर्किंग मेकनिज्म फॉर कंस्लटेशन ऐंड कोऑर्डिनेशन की वर्चुअल बैठक जारी है। इस बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि, भारत और चीन के बीच सातवीं कमांडर लेवल की मीटिंग पर सहमति बनेगी। हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं है। 2012 में तंत्र के अस्तित्व में आने के बाद यह 19वीं वर्किंग मेकनिज्म फॉर कंस्लटेशन ऐंड कोऑर्डिनेशन की बैठक है। वहीं भारत और चीन के बीच इस साल शुरू हुए सीमा तनाव के बाद यह पांचवीं बैठक है।

इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत और चीन के राजनयिक इस समय दोनों देशों के विदेश मंत्रियों द्वारा सीमावर्ती तनावों को हल करने के लिए पांच सूत्रीय सर्वसम्मति को लागू करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिक सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य प्रणाली (डब्ल्यूएमसीसी) के तहत वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक कर रहे हैं। आखिरी बार WMCC की बैठक 20 अगस्त को हुई थी। दोनों देश बैठक में विस्थापन पर मतभेदों को पाटने में असमर्थ थे।
बुधवार को एक नियमित मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया में वांग ने 10 सितंबर को मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बैठक का उल्लेख किया। जयशंकर और वांग के बीच वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने पांच बिंदुओं पर एक समझौता किया, जिसमें दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच उचित दूरी बनाए रखना और तनाव को कम करना, सीमा प्रबंधन पर सभी समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करना व काम करना शामिल था।