इंडियन नेवी का फाइटर जेट मिग-29 अरब सागर में क्रैश, पायलट लापता, तलाश जारी..

0
121

27 नवंबर 2020 मुंबई। इंडियन नेवी के लिए गुरुवार 26 नवंबर को एक बुरी खबर आई जब उसका फाइटर जेट मिग-29के अरब सागर में क्रैश हो गया। गुरुवार को शाम 5 बजे यह दुर्घटना हुई है। जहां सर्च टीम ने एक पायलट को तलाश लिया है तो वहीं दूसरे पायलट की तलाश अभी तक जारी है। समाचार लिखे जाने तक पायलट का कुछ पता नहीं चल सका था। नौसेना की तरफ से कहा गया है कि इन्‍क्‍वॉयरी के आदेश दे दिए गए हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

मालाबार युद्धाभ्‍यास में हुआ शामिल मिग-29के नौसेना के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्‍य से ऑपरेट करता है। पायलट की तलाश के लिए जमीन और हवा में सर्च टीमें लगी हुई हैं। हाल ही में अरब सागर में मालाबार युद्धाभ्‍यास का दूसरा चरण आयोजित हुआ था। इस युद्धाभ्‍यास में आईएनएस विक्रमादित्‍य ने भी हिस्‍सा लिया था और मिग-29के ने भी बखूबी हर मिशन को अंजाम दिया। मिग-29के ने शुक्रवार को गोवा से उड़ान भरी थी।