भारतीय रेलवे ने बनाया इतिहास….Sheshnag’ ने तोड़ा ‘Super Anaconda’ का रिकॉर्ड…2.8 किमी लंबी ट्रेन दौड़ी पटरियों पर…

0
586

नई दिल्ली 3 जुलाई2020 गुरुवार को ट्रेन की पटरियों पर 2.8 किलोमीटर लंबे शेषनाग के उतरने के साथ ही इंडियन रेलवे ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. इस शेषनाग को पटरियों पर दौड़ाने के लिए रेलवे को चार इंजनों का इस्तेमाल करना पड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गुरुवार को 251 डब्बों के साथ 2.8 किलोमीटर लंबी ‘शेषनाग’ ट्रेन को नागपुर डिवीजन से कोरबा के बीच चलाया गया।

भारतीय रेल शेषनाग ट्रेन को चार मालगाड़ी एकसाथ जोड़कर तैयार किया है. इसमें कुल 251 डब्बे लगाए गए. शेषनाग की लंबाई 2.8 किलोमीटर है. इतनी लंबी मालगाड़ी को खींचने के लिए बीच में 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए हैं. 

अपनेआप में अद्भुत इस मालगाड़ी का सफल ट्रायल दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन की ओर से किया गया. यह भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार ऐसा है जब इतनी लंबी मालगाड़ी पटरियों पर दौड़ रही है.