दुर्ग जिले के जरुरतमंद ग्रामीणों की पहचान करने के दिये निर्देश.. 14वें वित्त मद से की जाएगी मदद…

0
99

दुर्ग 27 मार्च, 2020। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन के आदेश पूर्व में प्रसारित किये गये है। इन परिस्थितियों में यह आवश्यक हो गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद ऐसे परिवार, जिनके पास राशन का अभाव हो रहा हो, उन्हें प्रत्येक ग्राम पंचायत में चिन्हांकित किया जाय तथा विशेष परिस्थितियों में ऐसे जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जाय। इसके लिए पंचायतों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस बाबत सामाजिक संस्थाओं की मदद भी ली जा सकती है। मूलभूत की राशि अथवा 14वें वित्त मद की राशि का उपयोग भी किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत के पास इस व्यवस्था बाबत् आकस्मिक उपयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में चॉवल, दाल एवं अन्य अत्यावश्यक राशन सामग्री उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।