छत्तीसगढ़ से जेईई मेंस में भिलाई के अयोन ने मारी बाजी, मिला 99.97 परसेंटाइल..

0
161

भिलाई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को जेईई मेंस के नतीजे जारी किए हैं। देर रात जारी हुए नतीजों में भिलाई के छात्र अयोन घोष को 99.97 एनटीए स्कोर मिला है। इस स्कोर के साथ वे स्टेट टॉपर बन गए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर भिलाई के ही ऋषभ सिंह हैं, जिन्हें एनटीए ने 99.94 स्कोर दिया है। एनटीए ने इसकी पुष्टि की है।

पहले सेशन का रिजल्ट हुआ जारी

आपको बता दे अयोन भिलाई के कोचिंग से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। एनटीए कोरोना को देखते हुए इस साल चार बार जेईई मेंस की परीक्षा कराएगा, जिसमें पहले सेशन का रिजल्ट जारी हुआ। यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

ये भी लाए हाई परसेंटाइल

जेईई मेंस के नतीजों में भिलाई के साहिल सुधाकर को शीर्ष पायदान मिला है। उन्होंने 99.84 स्कोर किया है। दक्षेस हिरवानी को 99.82, स्पर्श मित्तल 99.65, अर्पित तिवारी ने 99.63 एनटीए स्कोर पाया है। जैद अली को 99.57 स्कोर मिला है। गोपाल माहेश्वरी को 99.52, नमन सेठ को 99.4 एनटीए स्कोर मिला है। बता दें कि जेईई मेंस के इम्तेहान मई तक चलेंगे। जिसमें ट्विनसिटी ने 4 हजार और प्रदेश से करीब 9 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। मेंस के पहले सेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद उक्त छात्र अगले अटैंप्ट में भी अपीयर हो सकेंगे।