उच्च शिक्षा प्राप्त जैन युवक युवतियों के एक वृहद परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया..

0
99

3 नवबंर 2019 भखारा(उपांशु साहू) ।भारतीय जैन संगठना छत्तीशगढ़ ने आगामी 5 जनवरी 2020 को रायपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त जैन युवक युवतियों के एक वृहद परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया है।

शैलेन्द्र नगर रायपुर स्थित समता मुकीम भवन में आयोजित संगठना की ऐतिहासिक बैठक में ओरिचाय सम्मेलन के आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर एक रूपरेखा तैयार की गई।

आज के व्यस्त जीवन मे शादी ब्याह के मामले को ले कर समाज मे आ रही अड़चनों पर गहन विचार करते हुए तैयारिया करने पर आम सहमति बनी। संगठना के आधार स्तंभ रहे वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन लिया गया।

राष्ट्रीय सचिव संजय सिंगी जी ने परिचय सम्मेलन को आज की जरूरत बताते हुए परिचय सम्मेलन की उपयोगिता विस्तार से बताई।

बैठक में पूर्व राज्याध्यक्ष संपत झाबक, वरिष्ठ समाज सेवी इंदरचंद धाड़ीवाल, FJEI के पूर्व राज्य अध्यक्ष प्रकाशचंद चोपड़ा, राज्य महासचिव ज्ञानचंद बाफना, राज्य सचिव मंजरी जैन, परिचय सम्मेलन राज्य प्रभारी उत्तम बरडिया, राज्य कार्यकारणी सदस्य रविन्द्र लुनिया ने अपनी बात रखी।

सभी ने सर्वसहमति से राज्य उपाध्यक्ष पंकज चोपड़ा को कार्यक्रम प्रभारी बनाया।

राज्य उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी पंकज चोपड़ा ने परिचय सम्मेलन कराने की विस्तृत रूपरेखा रखते हुए समाज के सभी वर्गों को एकजुट हो कर रायपुर में लगभग 15 वर्षो बाद होने वाले परिचय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के अपील की। उन्होंने परिचय सम्मेलन के मार्गदर्शको के साथ साथ सभी समितियों का गठन भी सर्वसम्मति से किया।

कार्यक्रम के संचालन रायपुर जोन अध्यक्ष ममता जैन ने किया एवं कार्यक्रम के अंत मे रायपुर जोन सचिव रीनू गोलछा ने आभार व्यक्त किया।
हरख जैन (पप्पू) धमतरी ज़ोन अध्यक्ष ने बताया कि रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी शाखाओं से 100 से ज्यादा सदस्य उपस्थित थे।