अपने इस पहले टीवी शो से बटोरीं थी सुर्खियां, जानें कौन थीं सेजल शर्मा

0
88

पहले टीवी शो से बटोरीं थी सुर्खियां मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सेजल अपनी निजी जिंदगी से काफी परेशान चल रहीं थी और उन्होंने डिप्रेशन में आकर इतना बड़ा कदम उठाया है। हालांकि, उनकी मौत को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सेजल की खुदकुशी की खबर से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उदयपुर की रहने वाली सेजल शर्मा एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं और इसलिए वे मुंबई चली आईं।

उदयपुर से एक्टिंग में करियर बनाने आईं थी मुंबई मुंबई आकर उनको टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में काम करने का मौका मिला, इस टीवी सीरियल ने उनको एक नई पहचान दिलाई। ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में सेजल शर्मा ने सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान सेजल ने बताया था कि वो इस सीरियल का हिस्सा बनने के बाद बहुत खुश हैं। सेजल ने कहा था कि बचपन से उनकी इच्छा थी कि वो एक एक्ट्रेस बनें।

आमिर के साथ किया था Vivo फोन के लिए विज्ञापन उन्होंने बॉलीवुड स्टार आमिर खान के साथ Vivo फोन के लिए भी विज्ञापन किया था। सेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर के साथ फोटो भी शेयर किया था। इसके अलावा भी सेजल ने कई विज्ञापनों में काम किया। उषा फैन्स के विज्ञापन में सेजल ने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ भी काम किया। सेजल शर्मा को पहला विज्ञापन मोटोराला मोबाइल के लिए मिला था। सेजल ने ‘आजाद परिंदे’ वेब शो में भी काम किया।

मीरा देओस्थले ने कहा- सेजल बहुत खुशमिजाज लड़की थी सेजल ने इस शो में स्वीटी का किरदार निभाया था। डांस करना सेजल को बहुत पसंद था और वे अक्सर बॉलीवुड के गानों पर थिरकने लगती थीं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई डांस वीडियो हैं। सेजल की मौत पर एक्ट्रेस मीरा देओस्थले दुख जताया है और कहा कि उनको अंदाजा भी नहीं था कि इतनी खुशमिजाज लड़की डिप्रेशन का शिकार हो सकती है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।