जगतगुरु रुद्र कुमार आज ढौर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल…

0
395

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन*

दुर्ग, 24 दिसम्बर 2021। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार गुरुवार आज अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ढौर गांव में गुरु घासीदास जयंती पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने अतिरिक्त कक्ष (प्रा.शा.) भवन निर्माण (सर्व शिक्षा) ढौर, उचित मूल्य दुकान भवन ढौर (हिंगनाडीह), सामुदायिक भवन निर्माण (ढौर), अनु. जाति विकास प्राधिकरण, सामुदायिक भवन निर्माण विधायक निधि निर्मित, सामुदायिक भवन निर्माण  (हिंगनाडीह) ढौर का लोकार्पण किया।

मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के संगठित होने से ही समाज का हित है।

अलग-अलग रहकर हम कहीं नहीं पहुंच पाएंगे। हम सभी को परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलना चाहिए। सभी समाज के लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने से समाज और लोगों का उत्थान होगा। उन्होंने समस्त सतजनों को समाज को संगठित और मजबूत करने की बात कही।

मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने आगे अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीणों से ग्रामीण विकास के लिए जो भी फीडबैक मिलते हैं उनके मुताबिक कार्य स्वीकृत कराए जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन की पहली प्राथमिकता ग्रामीण विकास की रही है, इसमें खेती किसानी के विकास के लिए हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, कर्ज माफी एवं नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया। गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों के लिए भी आय का रास्ता खुला। इसके अलावा हमने गांव-गांव में और हर घर में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने की योजनाओं पर भी काम किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनों से जिस तरह से विकास कार्य चाहे जाएंगे उनके अनुरूप ग्रामीण विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी।