सरकार की कर्जमाफी योजना पर जोगी ने उठाये सवाल, बोले- कर्जमाफी में 6100 करोड़ का उल्लेख तो अनुपूरक बजट में सिर्फ 2700 करोड़ क्यों ?

0
72

09 जनवरी 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को जेसीसीजे के मुखिया अजीत जोगी ने सत्तापक्ष पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राज्यपाल की कर्जमाफी में 6100 करोड़ रुपए का उल्लेख है, लेकिन अनुपूरक बजट में मात्र 2700 करोड़ का ही जिक्र है। आखिर इतना अंतर क्यों ?

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सदन में राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2100 रुपए समर्थन मूल्य और 300 रुपए बोनस नहीं दिया, इसलिये उसकी सरकार चली गई। सबसे ज्यादा लोग शराब की वजह से बर्बाद हो रहे हैं। कई परिवार बर्बाद हो रहा है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी, तो शराबबंदी कीजिए। पिछले 15 साल में शराब की खपत 15 गुना बढ़ गई है। जेसीसीजे मुखिया ने इसे पिछली सरकार की साजिश बताया। कहा कि हमारा कोयला, हीरा और लोहा को लूटा जा रहा है।

अजीत जोगी ने कहा कि प्रदेश में शराब से सबसे ज्यादा पीड़ित महिलाएं हैं। जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करता हूं कि शराब का विक्रय के लिए जो नई अधिसूचना मंगाई है, उसे वापस लिया जाये, और इस पर पुन: विचार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here