जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, मृदुल अग्रवाल ने 96.66 % हासिल कर किया ऑल इंडिया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट….

0
246

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2021। जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। परीक्षा में मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है। मृदुल ने परीक्षा में 96.66 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology, IIT Kharagpur) ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस परीक्षा (JEE Advanced 2021) परिणाम आज, 15 अक्टूबर, 2021 को जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख पाएंगे।

अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in से भी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी विभिन्न राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान या एनआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो अभ्यर्थी बी.आर्क पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 देना होगा।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए JEE Main 2021 Paper 2 Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब उसे डाउनलोड करें।