Jeff Bezos बने दुनिया के नंबर-1 अमीर…., एलन मस्क से छिन गया ताज, आखिर कैसे हुआ ये उलटफेर?

0
114
Jeff Bezos became the world's number-1 rich..., the crown was snatched from Elon Musk, how did this reversal happen?

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के फाउंडर, Jeff Bezos ने मस्क को पीछे छोड़ा

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के चीफ, Elon Musk से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति की पोजिशन छिन गई है। Amazon के फाउंडर, Jeff Bezos ने MUSK को पीछे छोड़ा है। बेजोस की नेटवर्थ 200.3 अरब डॉलर और मस्क की 197.7 अरब डॉलर है।

अरबपति जेफ बेजोस की संपत्ति में बीते कुछ समय से लगातार उछाल देखने को मिल रहा था, पहले उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा, तो वहीं सोमवार को एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए।

ELON MUSK की संपत्ति में बीते 24 घंटे में बड़ी कमी आई है. दोनों अरबपतियों की संपत्ति में अंतर की बात करें तो ये महज 2 अरब डॉलर का है.

बता दें सोमवार को मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) में जोरदार गिरावट आई और ये 7.2 फीसदी फिसलकर 188.14 डॉलर के भाव पर आ गए. इससे कंपनी की नेटवर्थ के साथ ही एलन मस्क की नेटवर्थ पर भी असर पड़ा. शेयरों में सुनामी के चलते Elon Musk Net Worth 24 घंटे में ही 17.6 अरब डॉलर (करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये) घट गई. मस्क बीते 9 महीनों से लगातार दुनिया के नंबर-1 अमीर बने हुए थे