जियो फाइबर सर्विस का ऐलान,5 सितंबर को होगा लॉन्च,ऑफर में मिलेगा LED TV फ्री, जानें जियो फाइबर का प्लान..

0
85

12 अगस्त 2019 , मुंबई। जियो फाइबर सर्विस का ऐलान कर दिया है 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में इंटरनेट की स्पीड औसतन 90 Mbps होती है, लेकिन जियो के बेस प्लान में इंटरनेट स्पीड 100 Mbps होगी, जो 1 Gbps तक जा सकती है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर सर्विस के लिए ग्राहकों को 700 रुपये से दस हजार रुपये तक का चार्ज देना होगा. जियो की तुलना में यह सर्विस अन्य देशों में 10 गुना महंगी है। जियो फाइबर सर्विस के सभी प्लान में वॉयस कॉस हमेशा फ्री रहेंगी।जियो फाइबर सर्विस से इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती होगी।अमेरिका और कनाडा कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड प्लान 500 रुपये प्रति महीने का होगा।

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर सर्विस में कई प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे। इसके साथ ही फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की भी सुविधा मिलेगी. मुकेश अंबानी ने जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की। जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K/HD TV सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री मिलेगब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे।

वीडियो कॉलिंग की सुविधा फ्री होगी. प्रीमियम कस्टमर को कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. इसके साथ ही मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन आप मूवी देख सकेंगे

700 रुपये में मिलेगा बेसिक प्लान

जियो फाइबर का बेसिक प्लान लेने के लिए यूजर्स को 700 रुपये महीना चुकाने होंगे। प्लान की रेंज 10 हजार रुपये तक होगी. जियो फाइबर में मिलने वाले प्लान की कीमत स्पीड के ऊपर निर्भर करेगी। जियो की फाइबर सर्विस में 100Mbps से लेकर 1Gbps की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने एलान किया है इस सर्विस में वॉयस कॉलिंग सर्विस पूरी तरह से फ्री होगी।

फाइबर सर्विस में जियो ओटीटी ऐप्लिकेशन का ऑफर भी देगा, जिसके तहत यूजर किसी भी मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख पाएंगे।हालांकि ओटीटी सर्विस फाइबर के प्रीमियम पैक में ही आने की उम्मीद है। इन सर्विस की कीमत के बारे में असल कीमत बाद में बताई जाएगी।

वेलकम ऑफर में मिलेंगे ये फायदे

जियो ने फाइबर वेलकम ऑफर का भी एलान किया है। मुकेश अंबानी ने कहा है कि वह अपने यूजर्स को फ्री एचडी टेलीविजन के साथ 4K रिजॉल्यूशन का सेटअप मुहैया करवाएंगे। जियो के वेलकम ऑफर का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो कि फाइबर सर्विस का सलाना सब्सक्रिप्शन लेंगे। एलईडी टीवी किस ब्रांड का होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। जियो फोन की तरह कंपनी अपने ब्रांड नेम से ही एलईडी टीवी ऑफर कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here