लोकसभा से पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका, जोगी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम समेत 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, किया BJP ज्वाइन..

0
88

भिलाई 15 मार्च, 2019। लोकसभा चुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा में 7 सीट लाने के बाद जोगी कांग्रेस के समर्थक संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। यही कारण है कि जोगी कांग्रेस का कुनबा धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। भाजपा की पूर्व महापौर निर्मला यादव के नेतृत्व में वैशाली नगर विधान सभा के विधायक विद्यारतन भसीन के सामने जोगी ब्रिगेड के 50 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए है।

विधायक विद्यारतन भसीन के निवास पर आज चार महिलाओं समेत 57 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर बीजेपी में प्रवेश किया है। शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पहले वे अन्य राजनैतिक दलो के सदस्य थे देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और स्वाभिमान की रक्षा से प्रभावित होकर फिर से देश के प्रधानमंत्री बनाने का शपथ भी लिया है।

जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि जोगी ब्रिगेड के युवा नेता पार्टी के बड़े पदाधिकारीयो से नाराज़ थे जिसकी शिकायत जिला अध्यक्ष शुभम सिंह और प्रदेश महासचिव अमित सिंह ने पार्टी सुप्रीमो अजित जोगी को भी दी थी लेकिन इस मामले को पार्टी ने नजर अंदाज कर दिया। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि शुभम सिंह के साथ लगभग 200 यूथ जुड़े थे वे भी जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले है।

  • जोन 01 के अध्यक्ष भोजराज सिन्हा, जोन 2 के अध्यक्ष परमजीत सिंह, महेश वर्मा, राहुल परिहार की उपस्थिति में ज्वाइन किया।
  • जोगी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह और प्रदेश महासचिव अमित सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
  • जोगी ब्रिगेड को खुद जोगी कांग्रेस के संस्थापक अजित जोगी निगरानी करते थे।
  • जोगी ब्रिगेड जो जोगी कांग्रेस की दुर्ग जिले की सबसे मजबूत विंग थी इसके छोड़ने से जोगी कांग्रेस को खासा नुकसान वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ सकता है।
  • जोगी ब्रिगेड के साथ-साथ पार्टी के और भी पदाधिकारी में शामिल होनी की खबर है।
  • विधायक विद्यारतन भसीन ने भाजपा का गमछा पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किये।

बीजेपी ज्वाइऩ करने वालों में..

संतोष ठाकुर, शुभम सिंह, अमित कुमार, तरुण विशाल, बुज्जी राव, अमर यादव, सूर्य प्रकश तिवारी, दीपक चौरसिया, सरस्वती वर्मा, परषोत्तम यादव, अभय कुमार, शेख कादिर, रितेश लखोटिया, पियूष कांबले, रितेश भल्ला, राधे यादव, अमर यादव, अभिषेक शर्मा, अमन सिंह, गुलशन, मृदुल मिश्रा, सूर्या पंडित, मोहित गहलोत, विपिन चौधरी, परमजीत सिंह, राहुल यादव, शिवम् सिंह सहित अन्य युवाओ के साथ भाजपा में प्रवेश किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here