तीनों सेनाओं की प्रेस ब्रीफ: मिशन बालाकोट रहा सफल, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान मार गिराने के दिए सबूत…

0
93

28 फरवरी 2019, नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच आज दिल्ली के साउथ ब्लॉक में तीनों सेनाओं के द्वारा एक प्रेस ब्रीफ की। एयर वाइस मार्शल रवि कपूर ने कहा कि, 27 फरवरी को पाकिस्तान के जेट को बड़ी मात्रा में आते देखा। जिसके बाद हमारे सुखोई, मिग मिराज ने उनका पीछा किया और उनका हमला नाकाम किया। वे भारत में सेना के प्रतिष्ठानों को निशाना बना चाहते थे। हमने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया, हालांकि पाकिस्तान की तरफ से गलत बयान दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि, पाक ने कहा कि उसने जानबूझकर ओपन स्पेस पर बम गिराया जबकि वह हमारे मिलिट्री इन्सटॉलमेंट को टार्गेट कर रहे थे। हालांकि हमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान की ओर से वायुसेना क्षेत्र का उल्लघंन किया था। आरजीके कपूर ने कहा कि, पाकिस्तान ने कहा कि हमारा एफ16 नहीं था जबकि हमारे पास सबूत है, उनकी मिसाइल हमारी राजौरी एरिया में मिली है। भारतीय वायुसेना को इस बात की खुशी है कि विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा किया जा रहा है।

इसके बाद प्रेस को ब्रीफ करते हुए मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह बहल ने कहा कि, पाक ने 26 फरवरी की सुबह और रात में अनप्रवॉक्ट सीजफायर वॉयलेशन किया, हमारे मिलिट्री इंस्टॉलेशन को टार्गेत करने की कोशिश की, हमने उनका हमला नाकाम किया है। हमारी लड़ाई टेररिज्म के खिलाफ हैं जब तक पाकिस्तान इसे सपोर्ट करता रहेगा हम उनके ट्रेनिंग एरिया को टारगेट करने को तैयार है। मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। पिछले दो दिन में पाकिस्तान की तरफ से कम से 35 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।

वहीं बालाकोट में की हई एयर स्ट्राइक पर बोलते हुए एयरफोर्स ने कहा कि, बालाकोट में हम जो इफेक्ट चाहते थे वह मिल गया, यह सरकार पर है कि वह कब और किस तरह सबूत देना चाहती है। इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि, हम खुश हैं कि हमारा पायलट वापस आ रहा है, एक बार वह आ जाए तब हम देखते हैं कि आगे क्या किया जा सकता है।

इस प्रेस ब्रीफ से पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह औऱ तीनों सेना प्रमुखों के बीच एक बैठक हुए थी। बता दें कि, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की शाम पांच बजे प्रेस ब्रीफ करने वाले थे, इसी बीच पाकिस्तान ने बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को कल वापस करने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेस के समय में बदलाव कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here