CBSE RESULTS 2019: भिलाई के जोसेफ जैकब बने स्टेट टॉपर, जानिए कैसे किया टॉप..

0
103

02 मई 2019, रायपुर। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा भिलाई के जोसेफ जैकब ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जैकब डीपीएस रिसाली के छात्र हैं। दूसरे नंबर पर रायपुर की एनएच गोयल स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम की स्टूडेंट राशि अग्रवाल हैं। इन्हें 97.75 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। चिरमिरी के सिद्धार्थ रॉय को हैंडीकैप कटेगरी में 97 प्रतिशत के साथ देश में 7वां रैंक मिला है।

ऐसा रहा प्रदेश का रिजल्ट

  • प्रदेश में गर्ल्स और बॉयज ने सीबीएसई 12वीं में अलग-अलग स्ट्रीम में अच्छा परफोर्म किया है।
  • रायपुर की एनएच गोयल स्कूल की नेहा जैन और हिरीथी पारेख को 97. 25 प्रतिशत अंक मिले हैं।
  • वहीं डीपीएस के स्पंदन पांडेय को 97 प्रतिशत, केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के सिद्धार्थ रॉय को 97 प्रतिशत और रायपुर की डीपीसी की मनस्वी भारती जैन को 96.2 परसेंट अंक मिले हैं।

सोशल मीडिया से रहा दूर

  • जोसेफ जैकब ने बताया कि वे सोशल मीडिया से दूर ही रहे। टीवी कभी-कभार देखते थे।
  • रोजाना औसतन 8 घंटे की पढ़ाई की।
  • जैकब ने आईआईटी के मेंस में भी 99.96 परसेंटाइल हासिल किया है।
  • वे आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
  • वहीं रायपुर के स्पंदन पांडेय पॉलिटिकल साइंस सब्जेट को फोकस में रखकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं।

10वीं में स्टेट टॉपर थे सिद्धार्थ, सीएम ने किया था सम्मान

  • सिद्धार्थ केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के छात्र हैं 10वीं में स्टेट टॉपर रह चुके सिद्धार्थ को तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह ने सम्मानित किया था।
  • सिद्धार्थ ने बताया कि 50 प्रतिशत कोर्स तो उन्होंने अक्टूबर में ही पूरा कर लिया था।
  • इसके बाद सैंपल क्वेश्चन पेपर्स को सॉल्व करने के साथ रिवीजन और अनक्लियर कॉन्सेप्ट्स पर अधिक ध्यान दिया।
  • 11वीं 12वीं में बगैर ट्यूशन के केवल स्कूल में बनाए गए नोट्स एवं स्वयं द्वारा लगातार रिवीजन करते रहने का परिणाम मिला है।
  • सिद्धार्थ दिल्ली स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ कार्मस से बीकॉम ऑनर्स करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here