जस्टिस नथालापति वेंकट रमना होंगे देश के 48 वें मुख्य न्यायाधीश

0
116

नेशनल। जस्टिस नथालापति वेंकट रमना भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस एनवी रमना के नाम की सिफारिश की है। अगर सरकार बोबडे की सिफारिश मान लेती है तो 24 अप्रैल को जस्टिस रमना शपथ लेंगे। मालूम हो कि जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को खत्म हो रहा है।

नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया हुई शुरू

आपको बता दें कि चीफ जस्टिस (सीजेआई) एसए बोबडे के रिटायर होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सरकार ने नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में सीजेआई से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगी गई थी। इस सिफारिश पर आज एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एनवी रमणा के नाम की सिफारिश की है।

जस्टिस बोबडे ने की सिफारिश

केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रिटायर होने जा रहे जस्टिस बोबडे को हाल ही में एक पत्र भेज कर नये सीजेआई के नाम की सिफारिश करने को कहा था। रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस बोबड़े से पूछा था कि उनके बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसकी नियुक्ति होनी है? गौरतलब है कि जस्टिस बोबड़े 23 अप्रैल को रिटायर होंगे।