न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, इस दिन से संभालेंगे पदभार

0
356

रायपुर। प्रशांत कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे एक जून से अपना पदभार संभालेंगे। कानून मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। 31 मई को चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन के सेवानिवृत होने के बाद वे जिम्मेदारी संभालेंगे।

वरिष्ठ न्यायाधीशों में होती है गिनती

न्यायमूर्ति मिश्रा उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। करीब 22 साल पहले मार्च 2009 में जस्टिस प्रशांत मिश्रा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी बनाया गया था।

1999 में हाई कोर्ट में बने जज

29 अगस्त 1964 को रायगढ़, छत्तीसगढ़ में जन्मे न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने ब्यूरोस्पोर और गुरुगासीदास विश्वविद्यालय से एलएलबी किया। 1987 में, वह एक वकील बन गए और रायगढ़, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयों के जिला न्यायालयों में अभ्यास किया। वे छत्तीसगढ़ राज्य विधि परिषद के अध्यक्ष भी रहे। उन्हें 2007 में राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था और 2009 में उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

दो साल पहले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की भी हुई थी नियुक्ति

करीब 22 साल पहले मार्च 2009 में जस्टिस प्रशांत मिश्रा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी बनाया गया था। उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी को नई दिल्ली में लोकपाल में न्यायिक सदस्य के पद पर स्थानांतरित किया गया था। न्यायमूर्ति मिश्रा ने तब दैनिक वेतन भोगियों के बारे में सुना और उन्हें नियमित राहत दी। कुछ ही समय बाद, केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया।