बम धमाके से दहल उठा मस्जिद, 100 से अधिक लोगों की हुई मौत, मचा हड़कंप…..

0
700

काबुल, 08 अक्टूबर 2021। बम धमाकों से एक बार फिर अफगानिस्तान दहल गया है, अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है, अब खबर मिल रही है कि इस बम धमाकें में 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, आज दोपहर, कुंदुज प्रांत की राजधानी बंदर के खान अबाद जिले में एक मस्जिद में विस्फोट हो गया, जिसमें अबतक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

तालिबान के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किए गए एक मस्जिद विस्फोट में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं, मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुहाजिद ने कहा, “आज दोपहर, कुंदुज प्रांत की राजधानी बंदर के खान अबाद जिले में हमारे शिया हमवतन की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप हमारे कई हमवतन शहीद और घायल हो गए।”

समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कुंदुज के निवासियों ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में विस्फोट हुआ, घटनास्थल के बहुत से वीडियो और तस्वीरें सामनें आई हैं, जो हमले की भयावहता को बयां कर रही हैं, वीडियो में खून से लथपथ कई शव फर्श पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। हमला किस आतंकी संगठन ने किया है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।