दुर्ग में कमल खिलेगा या दोबारा आएगा पंजा.. फैसला कल, दोपहर तक आएंगे रूझान, देर रात तक रिजल्ट, पाटन के 18 राउंड तो भिलाई नगर के सबसे कम 12 राउंड में गणना.. देखिए काउंटिंग स्थल की तस्वीर और तैयारियों की रिपोर्ट..

0
71

दुर्ग 22 मई, 2019। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए रूंगटा कालेज भिलाई में काउंटिंग होगी। काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्था, सावधानियां और सुविधा की व्यवस्था की है।

  • दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा एवं पाटन की गणना रूंगटा कालेज भिलाई में होगी।
  • साथ ही लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ के मतों की गणना कृषि उपज मण्डी प्रांगण बेमेतरा में होगी।
  • मतगणना के लिए सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना के पश्चात् सुबह 8.30 बजे से ईव्हीएम के मतों की गणना की जाएगी।
  • गणना के दौरान अभ्यर्थियों के प्राप्त मतों की आंकडे़ सुविधा पोर्टल में दर्ज की जाएगी। जिसे कोई भी नागरिक आसानी से देख सकेगा। 

काउंटिंग विधानसभावार होगी

  • विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए हैं।
  • विधानसभा पाटन के मतों की गणना 18 राउण्ड में होगी।
  • इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण की गणना 16 राउण्ड में,
  • दुर्ग शहर की गणना 15 राउण्ड में,
  • भिलाई नगर की गणना 12 राउण्ड में,
  • वैशाली नगर की गणना 18 राउण्ड में,
  • अहिवारा की गणना 18 राउण्ड में,
  • साजा की गणना 20 राउण्ड में,
  • बेमेतरा की गणना 21 राउण्ड में एवं
  • नवागढ़ विधानसभा के मतों की गणना 22 राउण्ड में होगी।
  • राउण्डवार अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की जानकारी दी जाएगी। 


मतगणना के दौरान सुरक्षाकर्मी पूरे मतगणना परिसर को अपनी निगरानी में रखेंगे। इस दौरान कोई भी अवांछनीय तत्व मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

मतगणना के दौरान प्रतिबंधात्मक सामग्री लेकर प्रवेश करना पूर्णतः वर्जित किया गया है। मतगणना स्थल में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जैसे मोबाईल फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट नहीं ले जा सकेंगे।

मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल फोन ले जा सकेंगे। मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।

जिसमें प्रत्याशी मतगणना अभिकर्ता एवं मीडियाकर्मी कुरूद मार्ग की ओर गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे। वहीं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अवंती बाई चैक की ओर से गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे।

बेमेतरा में अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की गणना प्राप्त होने पर दुर्ग में अभ्यर्थियों को मिले अधिकृत मतों की घोषणा की जाएगी। 


मतगणना आब्जर्वर की नियुक्ति 

  • दुर्ग लोकसभा निर्वाचन हेतु मतगणना के लिए मतगणना आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
  • जिसमें विधानसभा पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण के लिए योगेश कुमार को मतगणना आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
  • इसी प्रकार दुर्ग शहर एवं भिलाई नगर के लिए श्रुति सिंग मोबाईल नंबर 9915702255 को,
  • वैशाली नगर एवं अहिवारा के लिए सत्यभ्राता साहू मोबाईल नंबर 9953355455 को
  • साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ विधानसभा के लिए मनोज कुमार मोबाईल नंबर 9430734076 को मतगणना आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
  • जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद का मोबाईल नंबर 9407748805 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here