KarnatakaPoliticalCrisis: 14 विधायकों को स्पीकर ने किया अयोग्य घोषित, देखे उनकी पूरी लिस्ट..

0
71

28 जुलाई 2019, बेंगलुरु। सोमवार को सीएम बीएस येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट देने वाले हैं लेकिन इसके एक दिन पहले स्पीकर के आर रमेश कुमार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कर्नाटक में सभी 14 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है, स्पीकर ने रविवार को कांग्रेस के 11 बागी विधायकों और जेडीएस के 3 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने का ऐलान किया है।

जिन विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है उनके नाम निम्नलिखित हैं..

ये हैं वो 14 अयोग्य विधायक

  • बैराठी बसवराज
  • मुनिरत्न
  • एसटी सोमशेखर
  • रोशन बेग
  • आनंद सिंह
  • एमटीबी नागराज
  • बीसी पाटिल
  • प्रताप गौड़ा पाटिल
  • डॉ. सुधाकर
  • शिवराम हेब्बार
  • श्रीमंत पाटिल
  • के. गोपालैया
  • नारायण गौड़ा
  • ए एच विश्वनाथ
ये हैं वो 14 अयोग्य विधायक

दल-बदल कानून

इससे पहले गुरुवार को स्पीकर ने 3 विधायकों को अयोग्य करार दिया था, आपको बता दें कि स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा है कि इन विधायकों ने स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं दिया था, इसलिए उन्होंने इसे अस्वीकार कर दल-बदल कानून के तहत उन्हें अयोग्य ठहराया है, ऐसे में अब अयोग्य ठहराए गए विधायकों के सामने हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाने का ही रास्ता बचता है।

‘मैंने कोई चालाकी या ड्रामा नहीं किया’

अपने इस फैसले के बाद स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मैंने कोई चालाकी या ड्रामा नहीं किया, बल्कि सौम्य तरीके से फैसला लिया है, बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here