विद्युत कटौती से मुक्त जिला बना कवर्धा, वनांचल के गांवों तक में 24 घंटे सप्लाई हो रही बिजली…

0
95

11 जून, 2019 रायपुर। भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की आपूर्ति सहित गर्मी से राहत के लिए बिजली सबसे महत्वपूर्ण होती है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले ने एक नई पहचान बनाई है। यह प्रदेश का ऐसा जिला बन गया है जहां जिले के दूरस्थ और वन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में भी 24 घण्टें बिजली सप्लाई की जा रही है।

  • छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के पण्डरिया संभाग के अंतर्गत पण्डरिया और बोड़ला दो उप संभाग आते है।
  • पण्डरिया उप संभाग के तहत पण्डरिया वितरण केन्द्र में 55 गांव, कापादाह वितरण केन्द्र में 51 गांव, कुन्डा वितरण केन्द्र में 75 गांव तथा कुकदर वितरण केन्द्र अंतर्गत 70 गांव आते है जोकि पूर्णतः विद्युतीकृत है और यहां बिना किसी विद्युत कटौती के सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।  
  • इसी तरह विद्युत मण्डल के बोड़ला उप संभाग अंतर्गत बोड़ला वितरण केन्द्र में 72 गांव, चिल्फी वितरण केन्द्र में 20 गांव, पांडातरई वितरण केन्द्र में 48 गांव तथा तरेगांव (ज) में आने वाले 82 गांव के लोगों को 24 घण्टें निर्बाध तरीके से बिजली मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here