जो वादा किए उसे पूरी ईमानदारी से निभा रहे: देवेंद्र यादव

0
112

भिलाई। हमने जो वादा किया था उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे है। चुनाव से पहले आप सभी ने सतनाम भवन बनाने की मांग की थी। आज हम अपने वादे के मुताबिक सतनाम भवन का भूमि पूजन कर रहे है।

कुछ समाज की महिलाओं ने कहा कि एक नया भवन दूसरी जगह पर बनवाना है। उनकी मांग के अनुसार एक और सामाजिक भवन दूसरी जगह पर बनाने की स्वीकृति दिला दिए है। उक्त बातें भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने कही।

अवसर था जोन 4 शिवाजी नगर वार्ड 31मिलावट पारा में भूमिपूजन कार्यक्रम का। मंगलवार की सुबह 9 बजे महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने समाज के प्रभुत्व जनों के हाथों से सतनाम भवन का दो मंजिला बनाने के लिए भूमिपूजन कराया। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए बताया की 10 लाख की लागत से भवन निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड में पानी की समस्या है। यह समस्या भी वादे के मुताबिक जल्द ही समाप्त हो जाएगी। पानी टंकी का निर्माण हो गया है। जल्द ही टंकी से पानी सप्लाई शुरू की जाएगी। महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि हमने चुनाव के पहले वादा किया था उसके मुताबिक सब का बिजली बिल हॉप कर दिए है। सब का राशन कार्ड बन रहा है। नल कनेक्शन का 6500 रुपये लगते थे। हमने इसे भी घटाकर मात्र 100 रुपये क़िस्त कर दिए हैं। इस अवसर खुर्सीपास ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डी कामराजू, पार्षद संदीप हिरवानी, डी नागमणि,सदाब,नरसिंहनाथ, लोकेश साहू,कमल वर्मा, अरुण राय, रामाराव, ज्ञानेश्वर, प्रकाश पात्रों, जगत राय सहित जोन 4 के अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे