जिस घर में पांच बार हुई चोरी, वहां के मालिक की घर में संदिग्ध मौत, आशंका है कि चोरी करने आए चोर ने किया गला घोटकर मर्डर, दुर्ग पुलिस जांच में जुटी…

0
127

पाटन बलराम यादव। दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के रानी तेरे इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। असोगा गांव के एक किसान की घर में घुसकर गला घोटकर हत्या की खबर आ रही है। हत्या के बाद से गांव में पूरी तरह दहशत का माहौल है हालांकि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने रानीतरई पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रानीतराई थाना से 2 किलोमीटर की दूरी पर असोगा गांव है जहां आज शाम को एक किसान की घर में गलाघोंट कर हत्या करने की मामला सामने आया है। असोगा के रहने वाले किसान मानसिंग साहू जिसकी उम्र 60 साल है की हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों की मानें तो मानसिंह रोजाना की तरह आज भी काम करने के लिए खेत गए हुए थे। दोपहर करीब 1 से 2 बजे अपने घर मवेशी को पानी पिलाने व खाने खाना खाने घर आया था। इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है।

पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी फुलेश्वरी साहू जब करीब चार बजे खेत से घर वापस आई तो देखी की घर का दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज लगाई लेकिन दरवाजा बंद था। जिसके बाद दो लड़कों ने घर के दीवार से कूद कर अंदर की तरफ देखा तो मानसिंग घर के आंगन में पड़ा हुआ है। जिसके बाद दरवाजा खोला पत्नी भी देखी कि मानसिंग आंगन में पड़ा हुआ है। जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया तो पता चला कि मानसिंग की मौत हो गई है।उसके दोनों लड़के को लोगो ने घटना के जानकारी देकर बुलाया जिसके बाद रानीतराई थेन में इसकी सूचना दी गई।
इसके घटना के पीछे चोरी का मामला होना बताया जा रहा है।अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घर मे चोरी करने चोर घुसा रहा होगा और उसी समय मृतक मानसिंग घर मे प्रवेश किया होगा और चोरों को देखा होगा।चोरी की पकड़ में आ जाने की डर से अज्ञात चोरों ने मानसिंग की गलाघोंट कर हत्या कर दी होगी।

गले मे पड़ा है निशान

जानकारी के अनुसार मृतक के गले मे निशान दिखाई दे रही है जिससे गला घोंटकर मारने की आशंका जा है जा रही है।

इस घर मे पांच बार हो चुकी है चोरी की घटना

इस गांव में चोरी की घटना की वारदात बढ़ती जा रही है दो महीने पहले इसी घर मे चोरों ने चोरी की घटना को अंजमान दिया था साथ मे इस घर के सामने की घर मे भी चोरी हुवा था। इस प्रकार इसी घर मे करीब पांच बार चोरी की घटना घट चूकी है। इसकी सूचना रानीतराई थाना को कई बार सूचित करने के बाद भी आज तक किसी भी चोरी की मामले में चोर को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हुवा है। लोगों के अनुसार यह घटना पुलिस की निष्कृता के चलते हुवा है क्योंकि पुलिस आजतक इस घर मे कई बार चोरी करने वाले चोरों को पकड़ नही सके जिसके कारण चोरो की हौसला बुंलन्द होते जा रहा है और अब इस प्रकार को घटना को अंजाम देने लगे है।जिसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो रहे है।

गांजा व कच्ची शराब की गढ़ बनता जा रहा है असोगा गांव 

असोगा गांव में कच्ची शराब व गांजे की गढ़ बनता जा रहा है ।इस गांव में सुबह से ही गांजे पाइन वालो की व कच्ची शराब ख़रीदने वालो की कतार लग जाती है।ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में शराब की बिक्री व गांजे की ब्रिक्री जोरो से चल रही है इस पर रानीतराई पुलिस के द्वारा अंकुश नहीं लगया जा रहा है जिससे इस प्रकार का कार्य करने वे लोगो को तादात बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कच्ची शराब व गांजे जैसे नशीली पदार्थ मिलने के कर इस गांव में चोरि घटना के साथ साथ साथ इस प्रकार की घटना घट रही है।लोगो ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस गांव में अवैध कार्यो को बंद करने की मांग किये है।

पाटन एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि इस घटना में हत्या की मामले रानीतराई थाना दर्ज कर रही है। घटना की जांच किया जा रहा है आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले बार हुई चोरी की घटना का भी जांच किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here