पहाड़ियों से घिरे इस देवी मां की मंदिर से जुड़ी रोचक किस्से जानिए.. लेकिन सावधानी से चलाएं यहां वाहन..

0
146

02 सितंबर 2019, छुरा@परमेश्वर कुमार साहू। कमल क्षेत्र पदमावती पूरी व छत्तीसगढ़ राज्य के प्रयागराज राजिम तीर्थ नगरी से 22 किमी दूरी पर ग्राम फुलझर, जमाही पर मां घटारानी का प्रवेश द्वार है। जहां से 5 किमी दक्षिण दिशा की ओर जाने पर प्राकतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण शास्वत घटाओ से घिरी हुई पहाडियों के उपर मां घटारानी का उत्कल शैली में निर्मित विशाल मंदिर है। सैकडों फीट की उंचाई से गिरती जल प्रपात की झरनो के बीच घने वनो से आच्छादित प्रकृति कि सुंदरता सैलानियों के मन को मोह लेता है। कल-कल करते झरने, कलरव करती पक्षियां और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यही कारण है कि इस धार्मिक स्थल में छत्तीसगढ़ राज्य से ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न कोनों सहित विदेश से भी पर्यटक यहां पंहुचते है।

वहीं बरसात के सीजन मे झरने का लुत्फ उठाने व माता के दर्शन करने रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंहुच रहे है। कल हुए झमाझम बारिश से घटारानी धाम के जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखने आज सुबह से ही लोगों की भीड़ सड़कों पर दिखाई देने लगे है। आज इस पवित्र धाम में श्रध्दालुओं की भारी भीड़ के चलते सभी मार्ग पूरी तरह से व्यस्त है। वहीं भीड़ को देखते हुए फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू कोई भी कोताही नहीं बरत रहे है व पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा को ध्यान में रखकर बड़ी संख्या में सिपाहियों को तैनात कर रहे है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने हर हर तरह के एतियहात बरत रहे है। घटारानी धाम पूरी तरह से पिकनिक स्पाट के रुप मे तब्दील हो गया है।

आपको बता दें की घटारानी का दरबार राजधानी रायपुर से 75 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम फुलझर के घने वनो के बीच स्थित है। रायपुर से 75 किमी, महासमुंद से 40 किमी, गरियाबंद से 50 व उड़ीसा से लगभग 50 किमी दूरी पर यहां प्रसिद्द धाम स्थित है। यह छुट्टी मनाकर शाम तक वापस आने के लिए उपयुक्त स्थान है। वहीं घटारानी धाम के साथ माता जतमई धाम का भी एक साथ दर्शन किया जा सकता है। क्योंकि घटारानी से जतमई जाने के लिए पहाड़ी पर मार्ग बन गया है।

घटारानी पहुंचने सावधानी पूर्वक चलाए वाहन

आपके सेफ्टी के लिए बता दे कि घटारानी धाम पहुंचने के लिए अपने वाहन व गाड़ी को धीमी गति से चलाये। क्योकि घटारानी पंहुच मार्ग अंधे मोडों व कई ब्रेकरो से भरा हुआ है। शराब पीकर व लापरवाही पूर्वक गाड़ी बिलकुल न चलाए अन्यथा आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है।