जानें कब चलेगी आम यात्रियों के लिए ट्रेन.. रेलवे ने प्रेस नोट जारी कर बताया किस परिस्थिती में चलेगी ट्रेनें…

0
242

नई दिल्ली। देश में तीसरी बार दो हफ्ते के लिए लॉक डाउन बढ़ा दिए जाने के बाद भारतीय रेलवे ने भी सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन पर 17 मई तक रोक लगा दी है।

रेल मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश दत्त वाजपेयी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सभी यात्री ट्रेनें सत्रह मई की तिथि तक पूर्णतया बंद रहेगी। उन्होंने बताया है कि पूर्व की तरह मालगाड़ी और पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि विशेष परिस्थिति में राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की सहमति से विभिन्न जगहों के लिए ट्रेन चलाई जा सकती है।

सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा है कि टिकट के रद्दी संबंधित नियम भी आगे बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि विशेष अनुमति से राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र के अनुमति पर रेलवे ट्रेन चलाने का फैसला लेगी।

छात्रों और श्रमिकों को लाने की इजाजत

विभिन्न राज्यों की मांगों को देखते हुए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस में बदलाव करते हुए छात्रों, मजदूरों और तीर्थ यात्रियों के वापसी के लिए लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की थी। गृह मंत्रालय ने कहा था कि राज्य सरकारें आपसी तालमेल के साथ बसों से इन लोगों को अपने गृह राज्य पहुंचाए। इसके बाद बिहार सरकार ने बसों से प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को बसों से लाने की बात पर अपने हाथ खड़े कर लिए थे और केंद्र से विशेष ट्रेन चलाने की मांग की थी।

अगले आदेश तक कोई रिजर्वेशन नहीं

रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 17 मई तक निलंबित रहेंगी। वहीं अगले आदेश तक सभी टिकट बुकिंग निलंबित रहेंगी। रेलवे ने कहा कि  ई-टिकट सहित ट्रेनों के टिकटों का कोई अग्रिम आरक्षण अगले आदेश तक नहीं किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रेन टिकट रद्द करने की सुविधा बनी हुई है।