बड़ी खबर: राजधानी रायपुर में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर डॉ .भारतीदासन ने जारी किया आदेश, जानिए लॉकडाउन से जुड़ी जरूरी बातें…

0
124

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 15 मई तक लॉकडाउन के लिए प्रदेश सरकार ने जिला कलेक्टर्स को गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद रायपुर कलेक्टर ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।

रायपुर में लॉकडाउन का प्रतिबंध 17 मई तक रहेगा लागू

नई गाडइलाइन के मुताबिक अब रायपुर में लॉकडाउन का प्रतिबंध 17 मई तक लागू किया गया है। मगर इस प्रतिबंध में कुछ बड़ी छूट भी शामिल हैं। हर संडे शहर में पूर्ण लॉकडाउन होगा। पिछले 9 अप्रैल से रायपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है। यह लॉकडाउन 6 मई को खुलना था, मगर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, इसे आगे बढ़ाया गया है। कलेक्टर की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब शहर में गली मुहल्लों की छोटी किराना दुकानें, मैकेनिक शॉप, बैंक, टोकन सिस्टम के साथ रजिस्ट्री दफ्तर को खोला जाएगा।

देखें आदेश की कॉपी