कोविड-19 इफेक्ट / कोरोनावायरस ने बदला गिफ्ट खरीदारी का पैटर्न, डायमंड और डिजाइनर कपड़ों को पसंद कर रहे हैं कंज्यूमर….

0
133

गिफ्ट खरीदने के मामले में कंज्यूमर्स के बिहेवियर में बड़ा बदलाव दिख रहा है, अब ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता वैल्यूएबल और यूजफूल तोहफे देने की हो गई है

90 फीसदी लोगों ने अपने गिफ्ट लिस्ट में डायमंड को किया शामिलइलेक्ट्रानिक डिवाइस और फर्नीचर ने बनाई गिफ्ट लिस्ट में जगहनई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी ने लोगों की लाइफस्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया है। महामारी के चलते सोशल हैबिट्स में भी बदलाव आ रहा है। साथ ही खाने-पीने से लेकर खरीदारी के पैटर्न और गिफ्ट लिस्ट में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। अब ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता वैल्यूएबल और यूजफूल तोहफे देने की हो गई है। एक रिसर्च के मुताबिक, गिफ्ट खरीदने के मामले में कंज्यूमर्स के बिहेवियर में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। अब अधिकतर ग्राहक उपयोग में लाए जानेवाले तोहफे खरीद रहे हैं। यह रिसर्च डी बियर्स ग्रुप द्वारा अमेरिकी ग्राहकों पर आधारित है।
गिफ्ट खरीदारी को लेकर बिहेवियर में बदलाव
 
रिसर्च में कहा गया है कि लॉकडाउन के समय लोगों ने अपनी फैमिली के साथ अधिक वक्त बिताया है। ऐसे में उनकी जरूरतों को अच्छी तरह से समझा भी है। साथ ही लॉकडाउन से ग्राहकों को उन चीजों का पता चला जिसका उन्होंने इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। रिसर्च की मानें तो यह भविष्य में ग्राहकों की गिफ्ट खरीदारी के  बिहेवियर को प्रभावित करेगा।
56% लोगों ने माना मजेदार की जगह यूजफुल गिफ्ट देंगे

रिसर्च में करीब 56 फीसदी लोगों ने यह कहा कि गिफ्ट फंक्शनल या मजेदार होने से अधिक उपयोगी होना चाहिए। वहीं 90 फीसदी लोगों ने डायमंड को सबसे अच्छा गिफ्ट माना है। रिसर्च के मुताबिक, वे इसे जीवनभर के लिए सुरक्षित पूंजी के तौर पर देखते हैं। डायमंड के अलावा लोगों ने अपनी गिफ्ट लिस्ट में डिजाइनर ड्रेसेस समेत अन्य लग्जरी तोहफे को शामिल किया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, फर्नीचर और जूलरी को प्राथमिकता देने की बात कही है।
ऑनलाइन जूलरी गिफ्ट खरीदारी को माना सेफ
गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग दो-तिहाई कंज्यूमर्स ऐसे भी हैं जो फाइनेंशियली कोविड -19 से प्रभावित नहीं हुए हैं। वहीं, तीन-चौथाई कंज्यूमर्स ने माना कि मौजूदा संकट ने डायमंड जूलरी खरीदने की चाह को प्रभावित नहीं किया है। लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोगों ने अपने हीरे के गहनों को पहनना जारी रखा, क्योंकि इससे वे इसमें इमोशन देखते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ग्राहकों ने सुरक्षा के लिहाज से ऑनलाइन खरीदारी की है।
डी बीयर्स ग्रुप के सीईओ ब्रूस क्लीवर ने कहा कि कोविड-19 संकट और लॉकडाउन ने दुनिया भर के लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। साथ ही पर्सनल रिलेशन को मजबूत भी किया है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद जीवन का जश्न मनाने के लिए डायमंड खास भूमिका में होगी।