VIDEO: श्रम मंत्री शिव डहरिया ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप.. औरंगाबाद ट्रेन हादसे में 15 श्रमिकों के निधन पर जताया दुःख.. गैस रिसाव मामले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश…

0
97

रायपुर 08 मई, 2020। श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के करमाड में हुए ट्रेन हादसे में 15 श्रमिकों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों को कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

मंत्री शिव डहरिया ने रायगढ़ की मिल में जहरीली गैस के रिसाव के मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है। डहरिया ने कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि गैस रिसाव से 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। 4 को रायपुर रेफर किया गया है। जिनका इलाज जारी है।

वहीं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि कोटा से बच्चों को लाने की अनुमति पहले दूसरे राज्यों को दी। सबसे पहले यूपी फिर एमपी, उसके बाद छत्तीसगढ़ को दी अनुमति है।

इसके साथ ही श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने औरंगाबाद रेल हादसे के बाद श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए हैं कि छत्तीसगढ़ के श्रमिक जो देश के अन्य राज्यों में लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण फँसे हुए हैं और बिना सूचना के अथवा पैदल अथवा मालवाहकों में आ रहे होंगे, उन पर कड़ी निगरानी रखा जाए ताकि इस तरह की घटना से बचा जा सके। डॉ. डहरिया ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को अन्य राज्यों के अधिकारियों से सतत समन्वय कर श्रमिकों के रहने-खाने, भोजन, चिकित्सा तथा राशन सामग्री आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।