कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले की सुनवाई टली, जिला अध्यक्ष ने पक्ष रखते हुए उठाये ये सवाल

0
46

12 जनवरी 2019, बिलासपुर। 18 सितम्बर को जिले में कांग्रेसियों पर हुए चर्चित लाठीचार्ज मामले की सुनवाई 17 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। मजिस्ट्रियल जांच के पहले दिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा।

विजय केशरवानी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो जांच के बिंदु तय किये गए हैं उनमें घटनास्थल कांग्रेस भवन का जिक्र नहीं किया गया है। लिहाजा इस बिंदु को रखा जाए। उन्होंने ने कहा कि हमने पहले ही कांग्रेस भवन में हुए लाठीचार्ज के संबंध में प्रशासन को एविडेंस सौंप दिया था। इसी मांग को लेकर आगामी सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्टर को आवेदन सौंपेंगे।

बता दें कि बीते साल 18 सितंबर को बिलासपुर में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज का मामला काफी गरमाया था। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश की सियासत उफान पर आ गई थी। कांग्रेसियों ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिले के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल को जिम्मेदार बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here