प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उठाए सवाल… मछुआ समितियों को पट्टा देने अनियमितता पर मंत्री ने की जांच की घोषणा…

0
123

रायपुर : सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस योजना के लिए 32 लाख किसान पंजीकृत है। लेकिन 25 लाख किसानों को योजना का फ़ायदा मिल रहा है। हम चाहते हैं कि 32 लाख किसानों को इस योजना का फ़ायदा मिले।

जिस पर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पोर्टल में निरंतर सुधार की कार्रवाई जारी है।

मछली पालन के लिए मछुआ समितियों को पट्टा देने में अनियमितता मामले पर विभागीय मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में जांच की घोषणा की ल।

कृषि मंत्री ने कहा कि अनियमितता की जाँच विभाग के उपसचिव से कराएंगे।

कांग्रेस विधायक छन्नी साहू, दलेश्वर साहू और JCCJ विधायक देवव्रत सिंह ने राजनांदगांव ज़िले में मत्स्य विभाग की मनमानी को लेकर विधायकों ने सवाल उठाए।