कला मंदिर का नामकरण महात्मा गांधी के नाम से करने का पत्र पहुंचा सीईओ तक..

0
82

भिलाई@मनोज अग्रवाल 25 सितंबर, 2019। सिविक सेंटर में स्थित कला मंदिर का नाम करण महात्मा गांधी के नाम से करने की मांग पर बीएसपी प्रबंधन विचार करने लगा है। जीएम  टाउनशिप पीके घोष को इस आशय का एक पत्र जिला युवा काग्रेस के पूर्व महामंत्री प्रवीण गोस्वामी के साथ उनके सहयोगी हर्ष यादव, उत्तम साहू, राजेश ठाकुर, सुमन चक्रवर्ती, हरी साहू ने 20 सितंबर को दिया था।

सीईओ के पास पहुंचा मांग पत्र

कांग्रेस नेता प्रवीण गोस्वामी एवं उनके साथियों द्वारा दिए गए दिया गया पत्र बीएसपी के सीईओ अनिर्बन दासगुप्ता तक पहुंच गया है, इस बारे में जानकारी मिली है कि सीईओ श्री दासगुप्ता इस पत्र के विषय में अपने अन्य अधिनस्थ अधिकारियों के साथ चर्चा करने के पश्चात कोई फैसला लेंगे। यह भी जानकारी मिली है कि इस वर्ष 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर कला मंदिर का नाम महात्मा गांधी के नाम से हो पाएगा कि नहीं इस पर संशय है लेकिन बीएसपी प्रबंधन के सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन ने इस पत्र को काफी गंभीरता से लिया है तथा उम्मीद की जा रही है कि सभी जरूरी प्रक्रिया करने के पश्चात कला मंदिर का नामकरण यथासंभव महात्मा गांधी के नाम से किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री, इस्पात मंत्री, मुख्यमंत्री और सेल चेयरमैन को भी भेजा गया पत्र

कांग्रेस नेता प्रवीण गोस्वामी ने  कला मंदिर का नामकरण महात्मा गांधी के नाम से करने का (ईमेल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी को कर दिया है। प्रवीण गोस्वामी ने अपने पत्र में बताया है कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर पूरा विश्व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की तैयारी कर रहा है। भारत सरकार भी गांधीजी के आदर्शों, दर्शन, स्मृतियों को भारत ने प्रसारित कर रही है इसी को ध्यान में रखते हुए श्री गोस्वामी ने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित कला मंदिर का नामकरण महात्मा गांधी जी के नाम से करने का आग्रह किया है श्री प्रवीण गोस्वामी ने प्रमुख व्यक्तियों को भेजे ईमेल में लिखा है कि बीएससी प्रबंधन अपने अधीन कला मन्दिर का नामकरण इस 150 वी जयंती पर करके महात्मा गांधी जी को एक बहुमूल्य श्रद्धांजलि अर्पित कर सकता है। प्रवीण गोस्वामी  का मानना है कि इस तरह से वर्तमान पीढ़ी एवं आने वाली पीढ़ी को भी महात्मा गांधी जी के  प्रेरक व्यक्तित्व से अवगत कराया जा सकता है।