छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड पड़ने की जताई संभावना….

0
273

रायपुर, 09 नवम्बर 2021। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में दीपावली के बाद से हल्की और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। बात अगर मौसम विभाग की करें तो जनवरी के प्रथम सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।

वैसे तो सर्दियों का मौसम दिसंबर से लेकर फरवरी तक 3 महीने तक माना जाता है। बात अगर ज्योतिष की करें तो 16 दिसंबर को धनु संक्रांति की घटना होगी। जिसमें सूर्य का आगमन धनु राशि में होने के बाद से ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी। ठंड ज्यादा पड़ने की भी संभावना जताई गई।

मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का सीजन जनवरी फरवरी और मार्च को माना जाता है लेकिन सबसे कम न्यूनतम तापमान जनवरी के महीने में दर्ज किया जाता है। मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी लेकिन पिछले दो-तीन सालों की बात करें तो जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।