50 फीसदी तक महंगी हो सकती है शराब, जल्द लागू होगी नई ‘एक्साइज़ पॉलिसी’, 21 से कम उम्र वालों को नहीं मिलेगी मदिरा….

0
101

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है, किसान आंदोलन स्थल का ये वही क्षेत्र है जहां से होकर ग़ाज़ियाबाद और नोएडा से कई लोग सस्ती शराब खदीदने के लिए दिल्ली आते हैं। दरअसल NCR इलाकों के मुकाबले दिल्ली में शराब बहुत सस्ती है। लेकिन अब दिल्ली सरकार इस स्थिति में बदलाव लाने जा रही है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में जल्द ही शराब महंगी करने जा रही है।

दिल्ली में काबिज केजरीवाल सरकार जल्द ही एक नई ‘आबकारी नीति’ लाने जा रही है। इस नीति में शराब पर ड्यूटी बढ़ाने की बात कही गई है। अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक हुआ तो राजधानी दिल्ली में शराब 50 फीसदी तक महंगी हो सकती है।

बता दें कि केजरीवाल सरकार ने बीते वर्ष में शराब के लिए नई ‘एक्साइज़ पॉलिसी’ लाने की बात कही थी। इसके लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन भी किया था । दिल्ली सरकार ने इसके लिए लोगों से भी रायशुमारी मांगी थी। विशेषज्ञ समिति ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें कई तरह के सुझाव दिए गए हैं, जिससे शराब की कीमतों में बड़ा इजाफा हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति’ लागू होने के बाद बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। समिति की रिपोर्ट के मुताबिक शराब की दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस हासिल करने की प्रोसेस बदल जाएगी। ये प्रोसेस सरकारी और निजी दोनों तरह के ठेकों पर लागू होगी।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार शराब पीने की उम्र को भी 21 साल कर सकती है। शराब दुकानों की संख्या बढ़ाए जाने की भी योजना है। नई पॉलिसी लागू करके 700 से 800 नई शराब की दुकानें खोल सकती है। ड्राई डे की संख्या भी घटाई जा सकती है। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार देसी और विदेशी शराब की कीमतों में 50 फीसदी का इजाफा करके अपनी कमाई को 8000 करोड़ तक करना चाहती है। फिलहाल ये रकम 5 हजार करोड़ रुपए है।