दुर्ग जिले में मनमाने दाम पर बिकी शराब… दुकानों पर नियंत्रण में आबकारी अमला नाकाम….

0
138

भिलाई, 04 मई 2020(आरएनएस)। राज्य भर में आज से शराब दुकानों के शटर खुल गए हैं। इसके साथ ही शराब की बढ़ी कीमतों के बाद भी अतिरिक्त राशि वसूलने का खेल भी शुरू हो गया है। देशी शराबों में भी प्रति बोतल जितनी राशि की वृद्धि की गई है उससे कही अधिक दर पर क्वाटर व बोतल दुकानों से बेची जा रही है वहीं अंग्रेजी शराब के ब्राण्ड में मनमाने तरीके से राशि वसूली जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्ग जिले में संचालित होने वाली शराब दुकानों में आज पहले दिन से ही अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है। देशी शराब की कीमतों में 10 से 20 रूपए तक की वृद्धि की गई है। लेकिन देशी शराब दुकानों में देशी प्लेन, मसाला के पौवा के बोतल के पीछे 10 रूपए अधिक वसूला जा रहा है। अध्धी या बंपर की बोतल नहीं होने का हवाला देकर सभी ग्राहकों को पौवा की बोतल ही दे रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि एक बंपर की बोतल न देकर भी शराब कर्मी सीधे 40 रूपए अधिक कमा रहे हैं। इसी तरह अंग्रेजी शराब के ब्राण्ड वाले शराब की अनुपलब्धता बताकर तरह-तरह के ब्राण्ड के शराब बेचे जा रहे हैं। जिले के कुछ शराब दुकानों में 740-760 रूपए की बोतल को सीधे 960 रूपए से लेकर 1000 रुपए तक प्रति बोतल के हिसाब से शराब बेची जा रही है। वहीं सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में एक व्यक्ति को 5000 एमएल से ज्यादा शराब का विक्रय नहीं किया जा सकता, लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कई दुकानों से परिचितों को तथा अधिक राशि देने वाले को पूरी शराब की पेटी बेची जा रही है। सूत्रों की माने तो ऐसा नहीं है कि आबकारी विभाग को इसकी भनक नहीं है, बावजूद इसके किसी तरह की कार्यवाही न होना इस बात का भी संकेत दे रहा है कि यह पूरा गोरखधंधा विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। दूसरी ओर लॉकडाउन में करीब डेढ़ माह बाद खुले शराब दुकानों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ टूट पड़ी है। मदिराप्रेमियों को हर हाल में शराब चाहिए, यही वजह है कि कोई भी ग्राहक अधिक वसूली की शिकायत नहीं कर रहा है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद पटले ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि कल रात को संशोधित दरों के आदेश प्राप्त हुए है। जिसके अनुसार देशी का पव्वा 60 की जगह 80 रुपए , गोवा 80 के स्थान पर 90 तथा अंग्रेजी शराब के 740 की पुरानी बोतलों के स्थान पर 820 तथा 830 रुपए लिए जाने के निर्देश है। किंतु कुछ शराब उपभोक्ताओं ने बताया कि नेवई, सिविक सेंटर तथा सुपेला की भठ्ठियों में वाईट एण्ड ब्लूय, लिरॉय तथा इस दर में मिलने वाली शराब की बोतलों को 960 से 1000 रुपए तक की कीमत लेकर बेचा जा रहा है।