लॉकडाउन: IRCTC ने 30 अप्रैल तक तीन ट्रेनों की टिकट बुकिंग की रद्द.. डिटेल में पढ़ें..

0
63

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपनी ट्रेनों में 30 अप्रैल तक की टिकटों की बुकिंग रद्द कर दी है। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि आईआरसीटीसी इस समय दो तेजस ट्रेन और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस चला रही हैं। इन तीनों की टिकट बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दी गई है। आईआरसीटीसी संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा।

इस समय पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। जिसके चलते भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा। माना जा रहा है कि इसे और बढ़ाया जा सकते है। ऐसे में ट्रेन और एयरलाइंस टिकट बुकिंग को लेकर असमंजस में हैं। कई एयरलाइन 15 अप्रैल से बुकिंग कर रही हैं तो वहीं रेलवे ने मंगलवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल से ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू की थी।

पहले बुकिंग 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है लेकिन इसे आगे बढ़ाने की मांग कई राज्य कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन का खुलना मुश्किल है। इसकी एक वजह कोरोना के मामलों का लगातार बढ़ना भी है। इसको देखते हुए रेलवे ने बुकिंग 30 अप्रैल के बाद करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है। मंगलवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4421 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताा है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं। 326 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि कोरोना के चलते पूरी दुनिया में उथल-पुथल है। दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 13 लाख, 59 हजार हो गई है। यानी बीते 24 घंटे में करीब 80 हजार नए केस दुनियाभर में आए हैं। वहीं अब तक 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान ये वायरस ले चुका है। करीब 2 लाख 90 हजार लोग अब तक इस बीमारी से रिकवर कर चुके हैं।