राजधानी रायपुर में फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से होगी चर्चा

0
120

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसकी चपेट में अब तक लाखों लोग आ चुके हैं। इस समय प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है, सब को ये डर सता रहा है कि न जाने कब हम भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। कहा जा रहा है कि राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। रायपुर में लॉकडाउन को लेकर आज फैसला हो सकता है।

चैंबर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जिला प्रशासन की बैठक के बाद निर्णय लिया जा सकता है। चैंबर ने दुकानों के खुलने के समय को बढ़ाने की मांग की है। इस मांग को लेकर चैंबर ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। कोरोना के मौजूदा हालातों के देखते हुए फैसला लिया जा सकता है। रायपुर में संक्रमण दर में 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सीएम बघेल से भी चर्चा कर सकता है।
आम जनता खुद कह रही है कि जान है तो जहान है : संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से गंभीर हुए हालात धीरे-धीरे सुधरते अब दिख रहे हैं और इसकी मुख्य वजह लॉकडाउन ही है ऐसे में इस स्थिति को और बेहतर बनाये रखने 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए। विकास उपाध्याय ने कहा,इस बार आम जनता खुद चाह रही है कि जान है तो जहान है और जिस तरह से इस बार के लॉकडाउन को आम जनता का समर्थन मिला है वह अभूतपूर्व है।