छत्तीसगढ़ में 5 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन ! राज्य सरकार ने कलेक्टरों पर छोड़ा फैसला

0
151

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लागू लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ाया जा सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने राज्य में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तीन हफ्तों तक लॉकडाउन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन को आगे बढाने के फैसले को प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों पर छोड़ा है।

5 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन

सभी जिलों के कलेक्टर अपने-अपने जिलों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन 5 मई तक आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि इस दौरान जिला कलेक्टरों को कुछ राहत दिए जाने का आदेश है। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी इस दौरान जारी रखी जा सकती है। वहीं अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कामर्स के जरिए डिलीवरी में छूट दी जा सकती है।