कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने वाले मुद्दों को किया लिस्टिंग, भूपेश सरकार की ब्रांडिंग भी करेगी पार्टी, राहुल, सोनिया, प्रियंका समेत 19 स्टार प्रचारक बाहर से आयेंगे छत्तीसगढ़..

0
51

31 मार्च 2019, रायपुर। कांग्रेस की चुनावी सभाओं में नेताओं और स्टार प्रचारकों के एक ही बोल सुनाई पड़ेंगे। इसका कारण यह है कि पार्टी ने मोदी सरकार को घेरने वाले मुद्दों और प्रदेश सरकार की ब्रांडिंग वाले विषयों की सूचीबद्ध कर लिया है। पार्टी ने ऐसा इसलिए किया है कि नेताओं और स्टार प्रचारकों के भाषण एक ही पटरी पर चले।

मुद्दों और विषयों पर भटकाव या अलग-अलग सूर न हों। चुनावी सभाओं के भाषण गरीब, युवा, आदिवासी और किसानों पर फोकस होंगे, जो कि प्रदेश का सबसे बड़ा वोट बैंक है। इन्हें साधकर पार्टी सवा करोड़ से अधिक वोट को पक्का करना चाहती है।

अभी स्थानीय स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही धुआंधार चुनावी दौरा कर रहे हैं। मंत्रियों ने भी अब दौरा शुरू किया है। पार्टी ने नौ और स्थानीय नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, जिनका दौरा कार्यक्रम अभी तैयार हो रहा है।

इसके अलावा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह समेत 19 स्टार प्रचारक बाहर के हैं। राष्ट्रीय स्तर का एजेंडा तो राहुल ने पहले ही तय कर रखा है। कांग्रेस की हर चुनावी सभा के मंच से राफेल घोटाला, जीएसटी, नोटबंदी पर पीएम मोदी पर हमला होगा। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस ने कुछ और मुद्दे अपनी तरफ से जोड़े हैं, जिन पर मोदी को घेरा जाएगा।

भाजपा का स्थानीय स्तर पर चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हैं, इसलिए कांग्रेस ने उन पर हमला करने के लिए भी मुद्दा तय कर लिया है। लोकसभा चुनाव है, इसलिए हमला रमन पर कम, मोदी पर ज्यादा किया जाएगा। वहीं, चुनावी सभाओं में मतदाताओं को यह भी बताया जाएगा कि 50 दिन में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को किस तरह से पूरा किया।

कांग्रेस ऐसे करेगी मोदी पर हमला

  • मोबाइल से लेकर चप्पल तक कमीशन।
  • पांच साल सिर्फ जुमलेबाजी और वादाखिलाफी की।
  • अच्छे दिन का वादा किया, जीएसटी, नोटबंदी, महंगाई बढ़ाकर बुरे दिन ला दिए।
  • देश के जवान शहीद हो गए और पीएम फोटोशूट में मस्त रहे।
  • कांग्रेस हर गरीब की आय 12 हजार करने का वादा कर रही, तो मोदी केवल किसानों की गरीबी हटा रहे।
  • प्रदेश सरकार किसानों को पांच एकड़ पर एक लाख 41 हजार 250 स्र्पये दे रही, मोदी साल में मात्र छह हजार दे रहे।
  • किसानों का बोनस, गरीबों की भात-दाल की थाली बंद की, केरोसीन का कोटा कम कर दिया।

सरकार की ऐसे कर रहे ब्रांडिंग

  • 10 दिन का वादा किया था, दो घंटे में किसानों का कर्जमाफ किया।
  • धान का मूल्य 1750 स्र्पये से बढ़ाकर 25 सौ स्र्पये और तेंदूपत्ता का चार हजार किया।
  • छोटे भूखंडों की खरीदी-बिक्री से हटाई रोक।
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था की चिंता है, इसलिए नरवा, गस्र्वा, घुरवा, बाड़ी मॉडल पर काम कर रहे।
  • बेरोजगार युवाओं की चिंता, इसलिए सरकारी विभाग में भर्तियां शुरू कर दीं।
  • महंगाई कम करने के लिए बिजली का बिल हाफ कर दिया है।
  • आदिवासियों को पट्टा देकर जमीन पर उन्हें अधिकार दिया, उद्योग के लिए अधिग्रहित जमीन वापस की।

रमन भी हैं टारगेट पर

  • डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनित गुप्ता ने भ्रष्टाचार किया है, पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जांच में सहयोग करें।
  • केंद्र की मोदी सरकार लबरा सरकार है, तो प्रदेश की पिछली रमन सरकार भी लबरा सरकार थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here