छत्तीसगढ़ की 11 सीट जीतने बीजेपी ने तैयार की स्क्रिप्ट, मोदी सरकार की उपलब्धियां से करेगी ब्रांडिंग.. कांग्रेस को इन मुद्दों से टारगेट करेगी भाजपा..

0
60

31 मार्च 2019, रायपुर। छत्तीगसढ़ के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार पर हमले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। भाजपा का पूरा चुनाव अभियान मोदी सरकार की उपलब्धियों, देश के स्वाभिमान और विकास पर फोकस रहेगा।

भाजपा के स्टार प्रचारक सभा-सम्मेलन में देश के स्वाभिमान, पुलवामा अटैक, एयर स्ट्राइक और मिसाइल परीक्षण को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। कांग्रेस को राष्ट्रीय सोच के मामले में बौना बताने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। भाजपा के प्रचार को राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है।

इसको देखते हुए गरीबों के लिए शुरू आयुष्मान भारत योजना हो या फिर पीएम आवास, सबका आंकड़ों के साथ प्रजेंटेशन किया जा रहा है और वोटरों से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील भी की जा रही है।

भाजपा ने चुनावी सभाओं के लिए ऐसा स्क्रिप्ट तैयार किया है, जिसमें कांग्रेस सरकार पर किन मुद्दों पर हमला करना है, उसे बिंदुवार तैयार किया है। पार्टी के आला नेताओं और स्थानीय स्टार प्रचारकों को स्क्रिप्ट दी जाएगी, ताकि कांग्रेस सरकार पर हर तरफ से एक तरह से हमला हो सके।

15 साल की उपलब्धियों बताकर साध रहे निशाना

  • भाजपा सरकार ने 15 साल में प्रदेश को बनाया आर्थिक रूप से मजबूत, कांग्रेस डूबो रही कर्ज में।
  • अपराधियों को लग रहा आ गई हमारी सरकार, प्रदेश भर में अराजक माहौल, ट्रांसफर उद्योग चालू।
  • पलायन करने वाले छत्तीसगढ़ की पहचान विकसित राज्य के रूप में बनाया भाजपा ने।
  • प्रदेश में कांग्रेस सरकार न वेतन दे पा रही, न पेंशन, गोबर-छेना पाथने को बता रही रोजगार के अवसर।
  • प्रदेश में सड़कों का जाल, कनेक्टिविटी, बेहतर स्कूल, स्वास्थ्य के लिए हेल्थ कार्ड देकर लाया बदलाव।

भूपेश सरकार पर सीधा वार

  • किसानों को दो साल का बचा बोनस, 23 लाख बेरोजगारों को नहीं दिया बेरोजगारी भत्ता।
  • गीता-गंगाजल उठाकर खाई शराबबंदी की कसम, महिलाओं के साथ किया धोखा।

मोदी सरकार की उपलब्धियों से ब्रांडिंग

  • देश का स्वाभिमान बढ़ाने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का जिक्र।
  • किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने दे रहे हैं छह हजार स्र्पये प्रति वर्ष।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब का बन रहा अपना घर।
  • बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए किया कौशल उन्नयन, बन रहा नया भारत।
  • गांव के महिलाओं के आंसू पोछने के लिए शुरू की उज्जवला योजना।
  • हर घर बिजली पहुंचाने सौभाग्य योजना, अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ा कदम।
  • गांव, गरीब, किसान प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में, पांच साल में बनाई योजनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here