लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, देश में 7 चरणों में चुनाव, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का चुनाव 3 चरणों में 11, 18 और 23 अप्रैल को होगा चुनाव, देखिए बाकी राज्यों में कब होगी वोटिंग…

0
57

10 मार्च 2019, नई दिल्ली/रायपुर। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का चुनाव मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को , चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को , छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा चुनाव। 11 अप्रैल को 1 सीट पर, 18 अप्रैल को 3 सीट पर और 23 अप्रैल को 7 सीटों पर होगा चुनाव।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 चुनावों के लिए मतदाताओं का संख्या बढ़कर करीब 90 करोड़ हो गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठकें की गई।

कब-कब होंगे चुनाव

  • पहला चरण- 11 अप्रैल
  • दूसरा चरण- 18 अप्रैल
  • तीसरा चरण- 23 अप्रैल
  • चौथा चरण- 29 अप्रैल
  • पांचवां चरण- 6 मई
  • छठवां चरण- 12 मई
  • सातवां चरण- 19 मई

बता दें, 2014 का लोकसभा चुनाव 9 चरण में संपन्न हुआ था। वोटों की गिनती 16 मई को की गई थी। इस चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 336 सीट, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए को 60 सीट और अन्य क्षेत्रिय दलों के खाते में 147 सीट गई थी।

LIVE UPDATES:

  • फेज 1 में 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर, फेज 2 में 13 राज्यों के 97 लोकसभा सीटों पर, फेज 3 में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर, फेज 4 में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर, फेज 5 में 7 राज्यों के 51 लोकसभा सीटों पर, फेज 6 में 7 राज्यों के 59 लोकसभा सीटों और फेज सात में 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे।
  • फेज 7 में बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 8, पंजाब 13, पश्चिम बंगाल की 9, चंडीगढ़ की1 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होंगे।
  • फेज 6 में बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, मप्र की 8 उत्तर प्रदेश की 14 पश्चिम बंगाल की 10 दिल्ली के 7 सीटों पर मतदान होंगे।
  • फेज 5 में 7 राज्यों के 51 सीटों पर मतदान होंगे।
  • फेज चार में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होंगे।
  • फेज 3 में, असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोआ 2, जम्मू कश्मीर 1, कर्नाटक 14, केरल 20, महाराष्ट्र 14, उड़ीसा 6, उत्तर प्रदेश 10, पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव 1 सीटों पर चुनाव होंगे।
  • फेज 2 में 91 सीटों पर मतदान होंगे। उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा।
  • फेज 1 में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर मतदान होगा। अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4 , छत्तीसगढ़1, J&K 2, महाराष्ट्र 1, मेघालय 2, मिजोरम 2, नागालैंड 1, उड़ीसा 2, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उप्र 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1 सीट पर मतदान होगा।
  • फेज सात का चुनाव 19 मई को होगा।
  • फेज छह का चुनाव 12 मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
    फेज पांच का चुनाव 6 मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
  • फेज चार का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
  • फेज तीन का चुनाव 23 अप्रैल को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।
  • 18 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का चुनाव। 23 मई को होगी मतगणना।
  • पहला फेज- 18 मार्च 2019 गजट की तारीख, नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च। 11 अप्रैल को होगा पहले चरण का चुनाव।
  • चुनाव में फेसबुक और ट्विटर भी मदद करेंगे। किसी भी तरह के विज्ञापन और हेट स्पीच को फेसबुक रद्द करेगा।
  • किसी तरह से पैसे के लेनदेन को लेकर शिकायत करने पर शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उसकी शिकायत पर की गई कार्रवाई को स्थानीय अखबार में छापा जाएगा।
  • चुनाव आयोग के एप के जरिए लोग शिकायत कर सकेंगे।
  • अभी से आचार संहिता लागू हो गई है।
  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर लगी रोक।
  • चुनाव आयोग उम्मीदवारों से अपील करता है कि ईको फ्रेंडली प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करें।
  • चुनाव से 48 घंटे पहले सभी लाउडस्पीकर बंद कर दिए जाएंगे।
  • लोगों को जागरूक करने के लिए बूथ लेवल तक ईवीएम के इस्तेमाल को समझाया जाएगा।
  • 17.4 लाख वीवीपैट (VVPAT) का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • लगभग 10 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। 2014 में यह संख्या 9 लाख थी।
  • वोिंग के लिए 11 तरीके के पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। बशर्ते वोटर लिस्ट में नाम हो।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) चुनावों की घोषणा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here