भाजपा‌‌ के नये समीकरण के बाद दुर्ग का पैनल बदला, इन चार नेताओं के नाम पर माथापच्ची शुरू, दिल्ली में डाला डेरा…

0
61

दुर्ग 20 मार्च, 2019। लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा ऩए रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाली है। यहीं वजह है कि छत्तीसगढ़ में मौजूदा सभी 10 सभी सांसदों के टिकट काट दिये है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने इस बात की पुष्टि की है। जिसके बाद ये तो साफ हो गया है कि बीजेपी इस बार नए चेहरे के साथ चुनाव मैदान पर उतरेगी। विधानसभा में करारी हार के बाद पार्टी ने नए मापदंड के आधार पर टिकट देने का एलान किया है। ऐसे में प्रदेश की सभी सीटों पर ऩए चेहरे देखने मिल सकते है। दुर्ग लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट से तीन से चार नामों के पैनल पर चर्चा हो रही है। इसमें पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय औऱ रमशीला साहू को मजबूत चेहरा के रुप में देखा जा रहा है। अगर पार्टी से इन्हें टिकट मिलती है। दोनों को चुनाव लड़ने में आसानी होगी। दोनों की दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। और चुनाव लड़ने और लड़ाने में अच्छा अनुभव भी है।

इधर कर्मी समाज से विजय बघेल और सबसे फ्रेश चेहरा रिकेश सेन का नाम भी इस पैनल में शामिल है। अगर पार्टी कुर्मी समाज से टिकट देती है। तो विजय बघेल को फाइनल कर सकती है। लेकिन प्रदेश प्रभारी के बयान से अब रिकेश सेन के नाम को बल मिलता दिख रहा है। नए चेहरे में वे एकदम फिट बैठते है। अभी रिकेश सेन भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष है। और भाजपा के सक्रिय नेता भी है। रिकेश विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर किये थे। उनकी दावेदारी से साफ झलकता है कि वे अब कोई बड़ा चुनाव लड़ना चाहता है। रिकेश सेन के नाम पर इसलिए भी मजबूती देखी जा रहा है। क्योकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद रिकेश के घर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह लेकर संगठन के कई बड़े नेताओं उनके घर पहुंचने लगे। क्षेत्र की समय समय पर रिपोर्ट भी पार्टी के आला नेताओं को देते रहे। रायपुर में भी रिकेश लगातार बड़े नेताओं के साथ मुलाकात करते दिखे। इसलिए भी रिकेश के नाम को तवज्जों मिल सकता है।

दिल्ली में भाजपा नेताओं का डेरा

छत्तीसगढ़ में भाजपा की टिकट डिक्लेयर होने से पहले दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कई भाजपा नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए। भिलाई निगम के नेताप्रतिपक्ष रिकेश सेन अभी दिल्ली में ही मौजूद है। वे इस दौरान कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है। वहीं दो दिन पहले ये भी बात सामने आयी थी कि जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन भी दिल्ली पहुंची थी। और प्रदेश के बड़े नेताओं के सामने टिकट की मांग रखी थी।

लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर आज उम्मीदवारों के एलान की संभावना है। ऐसे में टिकट की आंस लगाए भाजपा नेताओं ने दिल्ली में डेरा जमा रखा है। दुर्ग लोकसभा सीट के लिए भाजपा नेताओं की होड़ मची है। वे चाहते है कि उन्हे किसी भी तरह से टिकट मिल जाए। लेकिन भाजपा पार्टी ऐसे नेता को टिकट देगी जो जितने लायक हो। देखना होगा आज दुर्ग समेत प्रदेश की 11 सीटों पर बीजेपी किसे अपना कैंडिडेट चुनती है।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here