प्रेस कॉन्फ्रेंस: बीजेपी की माथापच्ची के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगी चुनाव.. बोलीं- असमंजस की स्थिति में थी पार्टी, अब मेरे फैसले से पार्टी चिंता मुफ्त..

0
74

इंदौर 5 अप्रैल, 2019। लोकसभा चुनाव 2019 बेहद रोमांचक होता जा रहा है। बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं मिल रहा है तो कुछ को टिकट नहीं मिलने की आस नहीं है। इधर इंदौर लोकसभा सीट में भी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सुमित्रा महाजन ने टिकट फाइनल होने से कुछ समय पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है उनके इस ऐलान से सियासी हलचल तेज हो गई है। सुमित्रा ताई ने आज सुबह मीडिया में लेटर भिजवाई उसके बाद थोड़ी देर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी।

इंदौर से भाजपा के द्वारा अपना उम्मीदवार उतारने में देरी को लेकर सुमित्रा महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया की पार्टी प्रत्याशी तय करने में देरी कर रही है मुझे लगता है पार्टी असमंजस की स्थिति में है। अगर ऐसा है तो मैं चुनाव नहीं लड़ लूंगी साथ ही कहा कि अब मेरे फैसले से पार्टी चिंता मुक्त हो जाएगी।

लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने पार्टी को लिखे अपने पत्र में कहा कि इंदौर से आखिर उम्मीदवार की घोषणा क्यों नहीं की गई है।

क्या पार्टी किसी तरह के असमंजस में है। सुमित्रा महाजन इंदौर लोकसभा सीट से लगातार 8 बार BJP की सांसद रही हैं। चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी स्वतंत्र मन से लोकसभा के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here