एयर इंडिया की महिला कर्मी से बदसलूकी के मामले में फंसे महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर.. एयर इंडिया बोले- जांच में शिकायत सही पाई गई, होगी सख्त कार्रवाई, विधायक बोले- मैं तो शिकायतकर्ता हूं..

0
86

रायपुर 11 सितंबर, 2019। एयर इंडिया की फ्लाइट पर महासमुंद विधायक द्वारा कथित तौर पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल विधायक विनोद चंद्राकर इतने फंस गए हैं कि एयर इंडिया की महिलाकर्मी से दुर्व्यवहार पर दोषी मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि मामला सात अगस्त का है, जिसे लेकर एयर इंडिया का आरोप है कि जबकि दिल्ली जाने वाली फ्लाईट जिसके छूटने का समय साढ़े 6 बजे था, उसमें यात्रियों के बैठने के निर्धारित समय तक विधायक नही पहुंचे और जब पहुंचे तो उन्होने एयर इंडिया की महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार किया, उसका फोन छीन लिया। विधायक पर आरोप यह भी है कि, उन्होने इस तरह दुर्व्यवहार किया कि, महिला इतनी भयभीत हो गई कि, उसने रात को घर जाने से इंकार कर दिया।

एनपीजी के मुताबिक एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा

“हमने अंतरिम जाँच में महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत को सही पाया है. हम डिटेल इंक्वायरी करेंगे और आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही करेंगे”

मामले में दोषी बताए जा रहे महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने पूरे आरोप को ख़ारिज करते हुए दुर्व्यवहार का दोषी एयर इंडिया की महिला कर्मी को बताया है। विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा

“मैने कोई दुर्व्यवहार नही किया.. मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ.. मैने उसी समय एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी को फोन पर बताया और उनके कहने पर व्हाट्सएप से शिकायत भेजी। मैने कोई दुर्व्यवहार नही किया.. सीसीटीव्ही फूटेज निकलवा लें.. मैं तो शिकायतकर्ता हूँ”