खुदकुशी करने वाले अनियमित कर्मचारी संतोष साहू को महासंघ ने दी श्रद्धांजलि.. रवि गढ़पाले ने एक बार फिर दोहराई मांग, बोले- हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी पर हो तत्काल कार्रवाई..

0
107

रायपुर 10 जून, 2019। राजनांदगांव में खुदकुशी करने वाले अनियमित कर्मचारी संतोष साहू को आज अनियमित कर्मचारी महासंघ और हाउसिंग बोर्ड के सभी कर्मचारियों ने आंबेडकर चौक में श्रद्धांजलि दी। और शासन से मांग की है कि जिस प्रताड़ना के कारण उनके साथी ने यह कदम उठाया ऐसे प्रताड़ित करने वाले हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी सीएस बेलचंदन को तुरंत बर्खास्त करें। और कर्मचारी के पुत्र को विभाग में नौकरी पर रखने की बात कही है।

शोक श्रद्धांजलि सभा में अनियमित कर्मचारियों के प्रदेश महासचिव रवि गढ़पाले, प्रदेश महासचिव महिला विंग भगवती शर्मा, संभाग उपाध्यक्ष जुनेद खान, कोषाध्यक्ष साजिद अली, बिलासपुर के संभाग अध्यक्ष अजीत नाविक, रायपुर संगठन मंत्री संतोष देवांगन, रायपुर जिला उपाध्यक्ष विनय यादव समेत सभी अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

गौरतलब है कि राजनांदगांव के छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के कर्मचारी ने रविवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। कर्मचारी का नाम संतोष साहू है और वो प्लंबर का काम करता था। सोमनी थाना क्षेत्र ईरा का रहने वाला मृतक संतोष साहू ठेकेदार के अंडर काम कर रहा था। पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। कर्मचारी के मौत को लेकर परिजनों ने हाउसिंग बोर्ड के ईई सीएस बेलचंदन पर प्रताड़ित किये जाने और वेतन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here